खबर शहर , UP: अगवा की गई छात्रा नोएडा में मिली… अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी छह लाख रुपये की फिरौती – INA

एसओजी और झांसी पुलिस ने साझा का कार्रवाई करते हुए बुधवार तड़के नोएडा से अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया है। टोड़ी फतेहपुर निवासी नर्सिंग छात्रा का सोमवार को अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके पिता से व्हाट्सएप कॉलिंग कर छह लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
पिता की तहरीर के बाद पुलिस और एसओजी टीम छात्र की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को सीडीआर खंगालने के बाद अपहरणकर्ताओं की लोकेशन दिल्ली मिली थी। इसके बाद एसओजी और पुलिस टीम ने दिल्ली में कई जगह दाबिश दी। 
बुधवार तड़के युवती को नोएडा से बरामद कर लिया गया। एसपी आरए गोपीनाथ सोनी के मुताबिक, छात्रा को सकुशल बरामद किया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
नर्सिंग छात्रा का अपहरण, व्हाट्सएप कॉल कर मांगी फिरौती
जानकारी के अनुसार, झांसी के टोड़ी फतेहपुर से ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकली नर्सिंग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। परिजन से व्हाट्सएप कॉल कर अपहरणकर्ताओं ने छह लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसा न मिलने पर छात्रा की हत्या की धमकी दी। 
 


थाना टोड़ी फतेहपुर निवासी दिव्यांग छात्रा झांसी के नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से जीएनएन कोर्स करती है। पिता खेती करते हैं। परिजन के मुताबिक, सोमवार करीब 11 बजे घर से वह निकली थी। मऊरानीपुर पहुंचने पर बस से झांसी रवाना हुई। 

यहां से उसका अपहरण हुआ। यह बात उनको तब पता चली जब शाम को उनके मोबाइल पर युवकों ने व्हाट्सएप कॉल करके यह बात बताई। पिता के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने धमकाते हुए छह लाख रुपये फिरौती मांगी। पैसा न मिलने पर छात्रा के टुकड़े-टुकड़े करके हत्या करने की धमकी दी थी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button