यूपी- UP विधानसभा उपचुनाव चुनाव में कौन मारेगा बाजी सपा या भाजपा, जानें Exit Poll के नतीजे – INA

उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली हुई 9 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ. मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार नौ सीटों में से बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. मैट्रिक एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को सात, सपा को दो और अन्य को एक शून्य सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि चुनाव परिणाम का ऐलान 23 नवंबर को होगा, तभी यह साफ हो पाएगा कि किस सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होती है.

दूसरी ओर, टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार भाजपा को छह और समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलने के अनुमान हैं. यानी इस एग्जिट पोल के अनुसार भी भाजपा की बढ़त रहेगी.

जी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य की कुल नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को पांच और समाजवादी पार्टी को चार सीटों पर जीत के अनुमान लगाये गये हैं.

कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को किया था समर्थन

बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है, बल्कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया था. इस तरह से सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर भी उम्मीदवार खड़े हुए थे और कांग्रेस ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.


Source link

Back to top button