खबर शहर , Railway News: नए टाइम टेबल में मुरादाबाद को मिल सकती हैं तीन ट्रेनें, काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का सर्वे पूरा – INA
रेलवे का नया टाइम टेबल जनवरी 2025 में जारी हो सकता है। इस टाइम टेबल में मुरादाबाद मंडल को तीन नई ट्रेनें मिल सकती हैं। फिलहाल टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को रेलवे नियमित चलाएगा। रेलवे बोर्ड से इसके लिए अनुमति मिल चुकी है। पूर्वोत्तर रेलवे इसका संचालन करेगा।
टनकपुर से बरेली व मुरादाबाद होते हुए ट्रेन दौराई तक जाएगी। खाटू श्याम के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग पर रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के नियमित संचालन का फैसला लिया है। इसके अलावा दिल्ली व पंजाब से बिहार के बीच मुरादाबाद होते हुए दो अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है।
दिल्ली-दरभंगा, अमृतसर-सहरसा के बीच ट्रेनें चलाने के लिए जोनल मुख्यालयों से रूट प्लान व समय सारिणी मांगी गई है। इसके बाद बोर्ड इस पर मुहर लगाएगा। हाल ही में हुई रेलवे की एक उच्च स्तरीय बैठक में 26 अमृत भारत ट्रेनों पर चर्चा हुई है। इसमें तीन पूर्वोत्तर रेलवे व दो उत्तर रेलवे के हिस्से में आ सकती हैं।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनों में सामान्य स्लीपर व जनरल कोच होते हैं। इन ट्रेनों में आरक्षण की जरूरत नहीं होती। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर इनमें सफर कर सकते हैं। दिल्ली-बिहार व दिल्ली-पंजाब के बीच ट्रैफिक को देखते हुए रेलवे मुरादाबाद होकर लंबी दूरी की इन ट्रेनों की योजना बना रहा है।
हालांकि मंडल स्तर पर कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। बोर्ड का नोटिस आने पर रूट आदि के बारे में बताया जा सकेगा।