देश – महाराष्ट्र में आज होगा किसकी बनेगी सरकार, जनता ने किसे माना असली और किसे नकली? #INA
Maharashtra Elections Result 2024: 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर मतदान हुआ था. प्रदेश में कुल 288 सीटों पर एक चरण में मतदान किया गया था. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और शाम होते-होते जनता का फैसला आ जाएगा. 2019 विधानसभा चुनाव के बाद से जहां शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में विभाजित हो चुकी है और दोनों ही गुट खुद को असली और दूसरे गुट को नकली बता रहे हैं. जनता के फैसले के बाद आज स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश की जनता ने किसे असली और किसे नकली माना है.
#WATCH | Counting for #MaharashtraElection2024 to take place today. The fate of candidates on all 288 Assembly seats to be decided. Visuals from a counting centre in Nagpur South West.
The constituency saw a contest between Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis and Maha Vikas… pic.twitter.com/N3URDgKYMn
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महाराष्ट्र में आज किसकी बनेगी सरकार?
वोटों की गितनी 8 बजे से शुरू हो जाएगी. एक तरफ महाविकास अघाड़ी (MVA) हैं तो दूसरी तरफ महायुति की सरकार. बता दें कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) हैं तो महायुति में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार हैं. 8 बजे पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होते ही 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गणना शुरू होगी.
5 सालों में बड़ा सियासी फेरबदल
पिछले चुनाव की बात करें तो एनडीए वर्सेस यूपीए था. बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव के बाद दोनों ही पार्टियों में मतभेद आ गया था और शिवसेना ने महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. उद्धव ठाकरे प्रदेश के नए सीएम बनाए गए. ठाकरे की सरकार प्रदेश में करीब ढाई साल तक चली और फिर शिवसेना दो गुटों में बंट गई. 41 विधायकों के साथ शिंदे ने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया और ठाकरे की सरकार गिर गई. बीजेपी के साथ मिलकर शिंदे सत्ता में आए और प्रदेश के नए सीएम एकनाथ शिंदे बने.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections Result 2024: महायुति या MVA… कौन मारेगा बाजी? नतीजों से पहले CM पद की मारामारी
शिवसेना और NCP में विभाजन
2022 में जहां शिवसेना दो गुटों में विभक्त हुई तो वहीं 2023 में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेट देखने को मिला. एनसीपी दो गुटों में बंट गई. इस बार चाचा-भतीजे की तकरार देखने को मिली. एक तरफ एनसीपी (अजित पवार) और दूसरी तरफ एनसीपी (शरद पवार).
जनता का फैसला आज
सत्ता की चाहत में जो महाराष्ट्र में देखने को मिला शायद ही इसकी किसी ने कल्पना की होगी. जिस कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर के महाराष्ट्र में शिवसेना का गठन हुआ था, उसने कांग्रेस से हाथ मिला लिया. आम जनता तो क्या राजनीतिक विशेषज्ञों ने भी महाराष्ट्र की सियासत में जो हुआ, उसकी कल्पना नहीं की थी. इतने बड़े फेरबदल के बाद पहली बार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुआ है. अब देखना यह है कि जनता ने किस गठबंधन पर अपना भरोसा दिखाया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.