यूपी – Kanpur: संभल में हुए विवाद को लेकर शहर में भी पुलिस अलर्ट, ड्रोन से की गई निगरानी – INA

उप चुनाव का परिणाम आने बाद संभल में हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद कानपुर में भी पुलिस है। रविवार को संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अफसरों ने पैदल गश्त और फ्लैग मार्च किया। दंगा कंट्रोल ड्रिल का रिहर्सल किया। घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से छतों की निगरानी की गई। इन क्षेत्रों में बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ पुलिस कर्मियों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस की टीमें लगातार घनी आबादी वाली गलियों में गश्त कर रही हैं। डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह मिश्रित आबादी वाले इलाके में गश्त करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इस दौरान किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की, तो सख्ती से निपटा जाएगा।
सीसीटीवी से जनता, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया टीम को भी अलर्ट किया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले पूरी तरह से जांच लें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button