Karhal By Election Result 2024: मैनपुरी के करहल विधानसभा उपचुनाव में बसपा सहित पांच प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। इन प्रत्याशियों को नौ हजार से भी कम वोट मिले। मतगणना के दौरान सपा, भाजपा के अतिरिक्त अन्य दल के प्रत्याशियों में किसी प्रकार का उत्साह नहीं दिखाई दिया।
करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा और भाजपा के अतिरिक्त अन्य दलों के प्रत्याशियों को करहल क्षेत्र की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया। बसपा प्रत्याशी अवनीश कुमार शाक्य इस चुनाव में कुल 8409 मत प्राप्त हुए जो कुल पड़े मतों के 4.07 प्रतिशत मत ही है। इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी के प्रदीप 2499 मत प्राप्त कर सके। सर्वजन सुखाय पार्टी के विवेक यादव 594, और सर्व समाज जनता पार्टी के सुनील कुमार मिश्रा को 285 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय सचिन कुमार को कुल 273 मत मिले। इन सभी पांच प्रत्याशियों की उपचुनाव में जमानत जब्त हो गई।
ये भी पढ़ें – Karhal Election Result 2024: करहल में भाजपा की रणनीत इसलिए हो गई फेल, सपा के तेज प्रताप यादव ने दर्ज की जीत