देश – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में KKR के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 बड़े नाम शामिल #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने वाला है. नीलामी में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है. पिछले साल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक मेगा ऑक्शन के लिए टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट तैयार कर ली होगी. आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें नीलामी में KKR हर हाल में खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में KKR 5 प्लेयर्स को करेगी टारगेट

1- वेंकटेश अय्यर

ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर लंबे वक्त से केकेआर का हिस्सा हैं. भले ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया हो, मगर अपनी कोर टीम में शामिल इस खिलाड़ी को वह हर हाल में खरीदकर वापस अपने साथ जोड़ना चाहेगी. वेंकटेश ने अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें 137.13 की स्ट्राइक रेट और 31.57 के औसत से 1326 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है.

2- नितीश राणा

नितीश राणा 2018 से ही KKR का हिस्सा हैं. ऐसे में IPL 2025 मेगा ऑक्शन में एक बार फिर फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाती नजर आ सकती है. राणा ने 107 मैच खेले हैं, जिसमें 135.04 की स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा 25.20 के औसत से 10 विकेट भी लिए हैं.  

3-दीपक हुड्डा

LSG ने दीपक हुड्डा को रिलीज कर दिया है, जिससे वह नीलामी में पहुंच गए हैं. हुड्डा एक विस्फोटक बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही वह अपनी गेंदबाजी से भी टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर KKR दीपक पर बोली लगा सकती है.

4- फिल सॉल्ट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट को KKR ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन, अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. मगर, वह एक शानदार विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्हें केकेआर वापस अपने साथ जोड़ना चाहेगी. सॉल्ट ने अब तक 21 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 175.54 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं. 

5- ऋषभ पंत

श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग हो चुके हैं. ऐसे में IPL 2025 के लिए फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की तलाश होगी. वैसे तो नीलामी में कई कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर उतरने वाले हैं. लेकिन, ऋषभ पंत को केकेआर अपने साथ जोड़ सकती है. पंत ना केवल अच्छे कप्तान बल्कि वह एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. वहीं, वह फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभाना जानते हैं. इसलिए KKR नीलामी में पंत को टारगेट कर सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button