देश – क्या होता है 99 फीसदी बैटरी चार्ज EVM? जिसे लेकर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत #INA
99 Percent EVM Battery: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में प्रदेश की 288 सीटों में से महायुति ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की. भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच महाविकास अघाड़ी के नेता EVM पर लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में 99 फीसदी चार्ज ईवीएम मशीन को लेकर सियासत गर्माती नजर आ रही है.
महाराष्ट्र में गरमाया 99 फीसदी EVM चार्ज का मुद्दा
दरअसल, एनसीपी (शरद पवार) ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से फहद अहमद को टिकट दिया था. 23 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे जब काउंटिंग शुरू हुई तो, फहद अहमद 17वें राउंड तक अपनी सीट से आगे चल रहे थे, लेकिन थोड़ी ही देर में गेम बदल गया और फहद अहमद एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्याशी सना मलिक के सामने चुनावी मुकाबले में हार गए.
After round 16 and a steady lead in all rounds.. EVM machines that were 99% charged were opened and BJP supported NCP Ajit Pawar candidate took a lead .. @ECISVEEP @SpokespersonECI this is rank manipulation. We demand a recount of rounds 16, 17, 18 and 19. pic.twitter.com/Z2JuUyIQqc
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 23, 2024
फहद अहमद ने 99 फीसदी चार्ज ईवीएम को लेकर खड़े किए सवाल
पति की हार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 99 फीसदी चार्ज ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं, अब फहद अहमद ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार 17वें राउंड तक आगे रहा. कुल 19 राउंड थे और फिर अचानक पता लगता है कि वोटिंग जो सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक चली थी, उस ईवीएम की बैटरी 99 फीसदी थी. सना मिलिक मेरे खिलाफ चुनावी मैदान में थी और वह सुबह से नहीं आई थी, लेकिन वह शाम में अचानक से आ गई. लगता है, उन्हें पहले से यह पता था. वह और EVM में मेरे से आगे नहीं हुई, लेकिन 99 फीसदी वाले ईवीएम की जब काउंटिंग हुई तो वह मेरे से आगे निकल गई.
यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM, मां ने बेटे को लेकर कह दी बड़ी बात
क्या है 99 फीसदी चार्ज ईवीएम की सच्चाई?
कांग्रेस और अन्य नेताओं के द्वारा 99 फीसदी चार्ज ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिस पर चुनाव आयोग का कहना है कि अगर ईवीएम में बैटरी 99 फीसदी चार्ज दिखता है तो इसका यह मतलब नहीं है कि ईवीएम 99 फीसदी चार्ज है. बल्कि इसका यह मतलब होता है कि जब वोल्टेज कम-ज्यादा होता है तो बैटरी 99 फीसदी दिखती है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.