औरैया-कन्नौज मार्ग पर भूलाहार पेट्रोल पंप के पास रविवार तड़के एक ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी सहार ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान ढाबा के कर्मचारी के तौर हुई। थाने पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाबुझा कर शांत कराया।
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के तौर पर शव की पहचान मेघनाथ कठेरिया (62) निवासी करौली मलहौसी थाना बेला के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मेघनाथ सहार में एक ढाबा पर रहते थे। रोड पार करते समय हादसे में उनकी जान चली गई। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस और अन्य लोगों से हादसे को लेकर नाराजगी जताना शुरू कर दिया। ऑटो चालक को परिजन उनके सुपुर्द करने की मांग करने लगे। परिजनों ने मांग पूरी न होने तक शव उठाने से मना कर दिया। किसी तरह परिजनों को समझाया गया तो सहार थाने में पहुंचकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
काफी देर बाद परिजन थाना से वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौटे। सूचना पर सीओ अशोक कुमार समेत बेला व सहायल थाना का फोर्स पहुंच गया। परिजनों को समझने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उधर पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लिया है। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।