यातायात माह यमराज से जनता की दुश्मनी पुलिस से यारी
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय जिस पुलिस पर यातायात के नियमों का पालन कराने का दायित्व है वहीं खुद पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रही है ऐसे में यातायात के नियमों का पालन करने के लिए नगर की जनता को कैसे प्रेरित करेगी
सड़क हादसों में मौतों का अकड़ा दिनोदिन बढ़ता जा रहा है अधिकांश सड़क हादसे यातायात नियमों के पालन नही करने से होता है इसके मुख्य कारण तेज रफ्तार है इसके मद्देनजर जनता को पुलिस द्वारा समय समय पर जागरूक भी किया जाता है जिससे दुर्घटना में कमी लाई जा सके नवंबर पूरे माह यातायात अभियान चला कर जागरूक भी पुलिस द्वारा किया जाता है
इस समय भी यातायात माह चल रहा है पर सवाल ये उठता है कि जब जागरूक करने वाले ही उल्लंघन करने लगे तो जनता कैसे जागरूक होगी
तस्वीर में आप देख सकते है कि किसी प्रकार से पुलिस द्वारा यातायात माह का मजाक बनाया जा रहा है किसी की गाड़ी पर HSRP नंबर प्लेट नहीं तो कोई बिना हेलमेट तो कोई मोटीफाइड साइलेंसर लगी बुलेट से फर्राटे सड़कों पर भर रहा है अब देखना है कि जिला के आलाअधिकारी इसपर कितना संज्ञान लेते है और कितना कार्यवाही करते है अपने ही विभाग पर उलंघन करने वाले पर