सभासदों की चेतावनी के बाद कराई नाले की सफाई..सुभाष नगर में पांच महीने से सड़क पर गंदा पानी बहने से परेशान थे लोग…सुभाष नगर में नाले सफाई कराने पहुंचीं चेयरमैन सोनू किन्नर।

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।नगर की चरमराई सफाई व्यवस्था के खिलाफ अब जनप्रतिनिधियो के सब्र का बांध टूटने लगा है इसी क्रम में नगर के वार्ड नंबर 21 की सभासद आरती यादव ने चेयरमैन को घेरते हुए धरना देने की चेतावनी दी तब जाकर पालिका की तंत्र निद्रा टूटी और शुरू हुई नाले की सफाई।

आपको बतादे कि सुभाष नगर में अफीम कोठी के समीप कई महीनों से नाला जाम होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। इससे कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।लोगो को परेशानी को देखते हुए सभासद उनके साथ सुभाष नगर की सभासद आरती यादव के अलावा दूसरे सभासद भी आ गए। इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर और सफाई निरीक्षक शत्रुंजय मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तत्काल जेसीबी बुलाकर नाले की सफाई कराई गई।

इससे क्षेत्र के लोगों ने  आरती यादव ने चेयरमैन सोनू किन्नर से जब शिकायत की तो मामला तूतू मैंमैं तक पहुच गया।स्थानीय लोगो का आक्रोश देख कर चेयरमैन को बैक फुट पर जाना पड़ा और आनन फानन में नाले की सफाई शुरू करानी पड़ी।इस दौरान श्रवण यादव, राजेश जायसवाल, सुरेंद्र चौहान, अमित खरवार, नितिन गुप्ता, अजीत मौर्या, सियाराम यादव आदि मौजूद थे।

Back to top button