खबर आगरा: खन्दौली ब्लॉक पर वीर सपूतों की प्रतिमाओं का हो रहा है अपमान – INA
आगरा। ब्लॉक खन्दौली पर लगी हुई श्री हनुमान जी अमर शहीद- ए – आज़म भगत सिंह, शहीद चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमाओं का नावनिकरणं और प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण की मांग काफी लम्बे समय से रखते आ रहे है
खंदौली में ब्लॉक प्रमुख को नहीं दिखायी देती कार्यालय के सामने गन्दी पड़ी प्रतिमायें
ब्लॉक प्रशासन ने 30 अगस्त तक प्रतिमाओं का नविनीकरण का कार्य प्रारंभ कराने का भरोसा दिया है और कहा है कि आस पास की हर प्रकार की गंदगी को को साफ कर दिया जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नही सिर्फ खाना पूर्ति के नाम पर प्रतिमाओं पर रंग करा दिया गया उसके बाद प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए समय मांगा गया था लेकिन फिर भी कोई कदम नही उठाया गया इसकी सूचना उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को भी 15 अक्टूबर को ज्ञापन के माध्यम से दी गयी थी
खंदौली में मंत्री जी आते नहीं ब्लॉक प्रमुख सुनते नहीं, हो रही मनमानी : भारतीय किसान यूनियन
लेकिन अभी तक प्रतिमाओं के पास किसी भी प्रकार की कोई सफाई नही देखी गयी इससे स्पष्ट होता है की खन्दौली ब्लॉक प्रशासन की प्रतिमाओं के रख रखाव और उनके आस पास सफाई करने की कोई मंशा नही है ब्लॉक प्रशासन की प्रतिमा स्थल के लिए कार्यप्रणाली को देखते हुए हम उनसे ये पूछना चाहते है
क्या ब्लॉक प्रशासन श्री हनुमान जी का विरोधी हैक्या ब्लॉक प्रशासन शहीद भगत सिंह विरोधी हैक्या ब्लॉक प्रशासन चंद्र शेखर आज़ाद का विरोधी है
और अगर ऐसा नही है तो प्रतिमाओं की ओर प्रशासन का कोई ध्यान क्यों नही है क्या आज अपने देश में अमर शहीदों की प्रतिमाओं को सम्मान पाने का हक नही है अगर है तो ब्लॉक प्रशासन अपने मुख्य द्वार पर लगी प्रतिमाओं को क्यों नही देखता ।
खंदौली विकास कार्यालय आ रहे हैं तो नाव साथ लेकर आएं क्योंकि वहाँ चल नहीं सकते तैर सकते हैं
Post Views:
17