खबर फिली – ‘ओपेनहाइमर’ फेम किलियन मर्फी ने खरीदा आयरलैंड का 105 साल पुराना सिनेमा, पिता से जुड़ा है कनेक्शन – #iNA @INA
पीकी ब्लाइंडर्स, ओपेनहाइमर स्टार किलियन मर्फी और उनकी पत्नी यवोन मैकगिलिस ने हाल ही में एक थिएटर खरीदा है. ये थिएटर ऑस्कर विनर एक्टर के लिए बहुत खास है. ये थिएटर साउथ वेस्ट आयरलैंड के डिंगल, काउंटी केरी में मौजूद है. इस थिएटर का नाम फीनिक्स सिनेमा है, जो कि 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. साल 2025 में ये कपल फीनिक्स सिनेमा को रिनोवेट करवाएगा. थिएटर के अलावा इस सिनेमा हॉल को डांस हॉल के तौर पर भी जाना जाता है.
फीनिक्स सिनेमा काउंटी केरी का एक मात्र थिएटर है, ये हॉल एक्टर के खरीदने से तीन साल पहले तक इस्तेमाल में लिया जाता था. किलियन ने इस हॉल के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो छोटे थे तो, वो अपने पिता के साथ गर्मियों की छुट्टियों में इस हॉल में फिल्म देखने आया करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि ये हॉल इतना पुराना है कि जब उनके पिता यंग एज में थे तो वो भी वहीं पिक्चर देखने जाते थे.
105 साल पुराना है फीनिक्स सिनेमा
किलियन ने थिएटर की खासियत बताते हुए कहा कि उनके पिता के बाद उन्होंने भी इस हॉल में अपने बच्चों के साथ फिल्म देखी है. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि डिंगल के लिए सिनेमा का क्या मतलब है. फीनिक्स 105 साल पुराना है, यानी इसे साल 1919 में जिमी और जॉनी हौलिहान ब्रदर्स ने बनाया था. इस थिएटर में दो बार आग लगने की घटना हुई है, जिसके बाद इसको दोबारा बनवाया गया था.
View this post on Instagram
लॉकडाउन के दौरान हो गया था बंद
साल 1950 के दौरान इस थिएटर को जॉन मूर ने खरीद लिया था और उन्होंने इसमें कॉन्सर्ट हॉल और डांस हॉल खोल दिया था. बाद में साल 1978 में फीनिक्स सिनेमा को माइकल ओ सुलिवन ने खरीदा और कोविड-19 के आने के वक्त तक चलाते रहे. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान उन्हें इस थिएटर को बंद करना पड़ गया. किलियन की पत्नी यवोन मैकगिलिस ने इस हॉल के बारे में बात करते हुए कहा कि हम इसको दोबारा से खोलना चाहते हैं, ताकि इस शहर की संस्कृति को दोबारा से इसके जरिए स्थापित कर पाएं.
Source link