सहावर। गांव फरौली में आवारा पशु किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। इससे आजिज आकर रविवार रात को किसानों ने खुद ही आवारा गोवंशों को पकड़ कर बरातघर में बंद कर दिया। इसके बाद सोमवार सुबह गोवंश को ट्रैक्टर द्वारा गोशाला भिजवाया गया।
थाना क्षेत्र के गांव फरौली ने खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे गोवंशों को पकड़ने की गुहार लगाते हुए थक चुके किसानों ने अब खुद आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कमर कस ली है। बीती रात गांव के किसानों ने कड़क ठंड में फसलों को बर्बाद करने पहुंचे करीब छह गौवंशों को खेत में घेर लिया। इसके बाद उन्हें पकड़ कर गांव के बरातघर में बंद कर दिया। रात भर यह गोवंश बरात घर में ही बंद रहे। इसके बाद सोमवार की सुबह इन गोवंश को ट्रैक्टर द्वारा गोशाला भिजवाया गया। इस दौरान मुन्ना लाल, सुनील, विकास, अजयपाल, बिजेंद्र सिंह, कमलेश, महेश, रामवीर, गेदालाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।