लखनऊ से पलिया के बीच बहु प्रतीक्षित हवाई सेवा का सोमवार को शुभारंभ हो गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम और लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को पहली फ्लाइट से पलिया पहुंचे।
आठ सीटर विमान पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे पलिया के मुंजहा स्थित हवाई पट्टी पर उतरा। इसके बाद हवाई पट्टी के टर्मिनल हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हवाई सेवा शुरू होने को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश के पर्यटक दुधवा आसानी से पहुंच सकेंगे।
बरेली हादसा: सवा साल से अधूरे पुल पर रोक न संकेतक… 20 फुट नीचे गिरी कार, खून से लाल हुआ पानी
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन मंत्री ने बताया कि जल्द ही शासन अयोध्या से कुंभ, अयोध्या से नैमिष और अयोध्या से गोरखपुर के लिए भी इसी तरीके की हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटक विमान सेवा शुरू होने से लखनऊ और पलिया के बीच जा जो सफर चार घंअे में पूरा होता था, वह अब 40 मिनट में पूरा हो सकेगा। बताया कि यह सेवा शुरू में सप्ताह में चार दिन (शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से) मिलेगी। . इसे प्रतिदिन भी किया जाएगा।