देश – 18 मााह के DA एरियर को लेकर बड़ा अपडेट, हर कर्मचारी के खाते में क्रेडिट होंगे इतने रुपए! जश्न का माहौल #INA
Big News: अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है. क्योंकि एक बार फिर 18 माह के डीए एरियर को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि देश के करोड़ों कर्मचारियों को सरकार नव वर्ष का तोहफा देने की तैयारी में हैं. विगत संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि सरकार COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के DA और DR के बकाए को जारी करने की संभावना नहीं देख रही है. हालांकि अभी तक भी सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन कर्मचारी एसोशिएशने के अधिकारियों का दावा है कि इसी साल सरकार 18 माह के डीए को लेकर रुक साफ कर सकती है…
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : 30 नवंबर से इन करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने जारी कर दी नई सूची, गम का माहौल
53 प्रतिशत हो गया डीए
वहीं आपको बता दें कि दिवाली के दौरान ही सरकार ने केन्द्र के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों व लगभग 68 लाख पेंशनर्स को 3 फीसदी डीए का तोहफा दिया था. वर्तमान में सभी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.. साथ ही अलग-अलग प्रदेश में भी डीए की बढ़ोतरी की गई है. लेकिन रुके हुए 18 माह के डीए को लेकर सरकार ने कोई साफ जवाब नहीं दिया था. सूत्रों का दावा है कि नव वर्ष से पहले सरकार एरियर का पैसा कर्मचारियों के खातों में जमा कराने की तैयारी कर रही है. हालांकि ऐसा करने से सरकारी खजाने पर काफी फर्क पड़ने वाला है..
कोविड के दौरान रोका गया था डीए
आपको बता दें कि कोविड महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था. क्योंकि उस वक्त देश ही नहीं, बल्कि दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही थी. बजट में वित्त मंत्री ने साफ कर दिया था कि अभी रुका हुआ डीए देने के बारे में कोई सूचना नहीं है. लेकिन अब एक बार फिर खबरें आ रही हैं कि सरकार ने डीए को लेकर रुक साफ कर दिया है. दिसंबर में सरकार पात्र कर्मचारियों के खाते में रुका हुआ डीए डाल सकती है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.