यूपी- मेरठ के पेशाबकांड पीड़ित की हत्या! परिजन बोले-इमरजेंसी की सूचना मिली, यहां पहुंचे तो मिली डेड बॉडी – INA
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले साल हुए पेशाब कांड के पीड़ित ऋतिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने इस संबंध में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है. आरोप लगाया कि सोमवार की शाम को दो युवक उसे बुला कर ले गए थे. वहीं देर रात उन्हें फोन पर इमरजेंसी बताते हुए जल्द अस्पताल पहुंचने कहा. जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनका बेटा मृत मिला. इस मामले में पुलिस ने ऋतिक को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक यह मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस का है. इस गेस्ट हाउस में सोमवार की रात कोई पार्टी आयोजित हुई थी. इस पार्टी में ऋतिक भी शामिल था. पार्टी के दौरान ही ऋतिक अचेत हो गया तो उसके साथियों में से एक युवक ने रात में करीब 1.30 बजे उसे कंधे पर उठाया और गेस्ट हाउस से निकलकर अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी युवक ने ऋतिक के परिजनों को भी सूचना दी थी. वहीं अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया.
पिछले साल ऋतिक के साथ हुई थी मारपीट
इस सूचना के बाद ऋतिक के परिजन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ऋतिक के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पिछले साल उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस दौरान आरोपियों ने उसके ऊपर पेशाब किया और इसका वीडियो भी बनाया था. इस संबंध में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. अब आरोपी जमानत पर बाहर आ गए हैं और मुकदमा वापस लेने के लिए ऋतिक को धमकी दे रहे थे.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दी गई, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. इसके चलते आरोपियों ने ऋतिक को मार डाला. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस ने ऋतिक को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को हिरासत में लिया है. इसके अलावा उन युवकों की भी तलाश कराई जा रही है, जो उस पार्टी में शामिल थे. सभी तथ्यों और आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कराई जा रही है.
Source link