खबर शहर , Railway News: यात्रीगण ध्यान दें…लखनऊ इंटरसिटी सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी, इन गाड़ियों के फेरे किए गए कम – INA

आगरा में रेल प्रशासन अे कोहरे के चलते यात्री गाड़ियों को निरस्त करने, आंशिक निरस्त और फेरों में कमी करना शुरू कर दिया गया है।
(12988) प्रतिदिन संचालित होने वाली अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह जनवरी 2025 में 2, 4, 7, 9 जनवरी को नहीं चलेगी। यह गाड़ी सप्ताह में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या (12987) सियालदह-अजमेर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। दिसंबर में चार, छह, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 दिसंबर को निरस्त रहेगी। जनवरी में यह गाड़ी 1 जनवरी, 3, 5, 8, 10 जनवरी को निरस्त रहेगी।
आगरा कैंट-लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से प्रत्येक शनिवार व रविवार को निरस्त रहा करेगी। लखनऊ से भी दोनों दिन निरस्त रहेगी। आगरा छावनी-होशियार प्रतिदिन भी 2 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित रहेगी। बाकी दिन निरस्त रहेगी। होशियारपुर- आगरा छावनी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को संचालित रहेगी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई- नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक ग्वालियर तक ही चलेगी। ग्वालियर से झांसी के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह दिल्ली से आने वाली ताज एक्सप्रेस भी ग्वालियर तक ही संचालित रहेगी। हावड़ा-मथुरा-आगरा छावनी एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 10 जनवरी तक आगरा मथुरा के बीच में निरस्त रहेगी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button