यूपी – Kanpur: केडीए का बुलडोजर गरजा, कब्जामुक्त करवाई 73 करोड़ की जमीन – INA
कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 73 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त करवाई। कार्रवाई के दौरान टीम ने सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण भी ढहा दिए। बारासिरोही में ग्राम समाज की करीब पांच बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई गई। गंगागंज, पनकी में भी बुलडोजर से ग्राम समाज की तीन बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान अतिक्रमण की जद में आ रही बाउंड्रीवॉल व मकान को ढहा दिया गया। टीम ने शताब्दी नगर में केस्को चौराहे से गंगागज चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक अतिक्रमण ध्वस्त कराए। गंभीरपुर चौराहे से बारासिरोही तक सड़क के दोनों ओर एक किलोमीटर क्षेत्र के अवैध कब्जे गिराए गए। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता सीबी पांडेय, अमीन रामलाल, रमेश प्रजापति, मनोज कुशवाहा, सुपरवाइजर व सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।