देश – Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व में लौटेगी शांति, इजराइल ने जताई हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम पर सहमति #INA

Israel-Hezbollah Ceasefire: इजरायल और लेबनान के बीच चल रही जंग अब समाप्त हो जाएगी. क्योंकि इजराइल ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति जताई है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम का ये समझौता 27 नवंबर की आधी रात (इजराइली समयानुसा) को लागू होगा. इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने इस युद्धविराम पर सहमति जताई है.

बता दें कि सुरक्षा कैबिनेट सरकार के तहत देश की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है. इसे का साथ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने समझौते के बाद अपने भाषण में कहा कि संघर्ष विराम की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है. उन्होंने कहा कि हम समझौते को लागू करेंगे. साथ ही किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे. नेतन्याहू ने कहा कि हम जीत तक एकजुट रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Pakistan: इस्लामाबाद में बिगड़े हालात, इमरान खान समर्थकों पर पाक रेंजर्स ने की गोलाबारी, 12 लोगों की मौत, कई घायल

संघर्ष विराम से पहले इजरायल ने बेरूत पर दागे बम

हालांकि इससे पहले मंगलवार को संघर्ष विराम की बढ़ती उम्मीदों के बीच इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थानों पर बमबारी की. जानकारी के मुताबिक, इन हमलों को इजरायली कैबिनेट की बैठक से पहले अंजाम दिया गया. इस संघर्ष विराम में अमेरिका ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: भारत ने बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी पर जताई कड़ी आपत्ति, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग

दोनों देशों के बीच युद्धविराम का रास्ता साफ

युद्धविराम को लेकर इजराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी और लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला हबीब ने समझौता होने की संभावना जताई है. इससे इजराइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष समाप्त होने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी और सांसद हसन फदलल्लाह ने कहा है कि संघर्ष विराम के बावजूद उनका संगठन सक्रिय रहेगा. उधर यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने इजराइल से संघर्ष विराम समझौते को स्वीकार करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दुनिया के 3 खूंंखार ऑलराउंडर तीनों पंजाब किंग्स में हुए शामिल, प्रीति जिंटा की टीम को मिलेगा पहला ट्रॉफी

संघर्ष विराम को लेकर क्या बोले जो बाइडन?

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि, ‘आज मेरे पास मध्य पूर्व से रिपोर्ट करने के लिए अच्छी खबर है. मैंने लेबनान और इजरायल के प्रधानमंत्रियों से बात की है और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.’



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button