देश – Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, महंगा हुआ जेवर बनवाना #INA

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से उछाल शुरू हो गया है. बुधवार को सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ खुला, उसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सुबह सवा ग्यारह बजे के आसपास सोने की कीमतें 840 रुपये के उछाल के साथ काराबोर करती दिखीं. जबकि चांदी का भाव इस वक्त 1110 रुपये चढ़ गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 69,905 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 76,260 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव बढ़कर 89,330 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 0.89 प्रतिशत यानी 669 रुपये की तेजी के साथ 75,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमतों में भी यहां उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल यहां चांदी का भाव 0.71 प्रतिशत यानी 630 रुपये चढ़कर 88,880 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत

यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम

अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोना आज 0.83 फीसदी यानी 21.70 डॉलर के उछाल के साथ 26.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.64 फीसदी यानी 0.20 डॉलर चढ़कर 30.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: तबाही मचाने को तैयार फेंगल तूफान, इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा

दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में भाव

वहीं राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमतें 69,639 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 88,980 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. जबकि मुंबई में सोना (22 कैरेट) 69,777 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,120 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. यहां चांदी की कीमत 89,150 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan ने क्यों बदला अपना 45 लाख का मंगलसूत्र? वजह है हैरान कर देने वाली

कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 69,685, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 89,030 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) का भाव 69,978 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 76,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी का भाव 89,410 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button