खबर शहर , UP: लूट हुई न चोरी…वृद्ध महिला को दी ऐसी मौत, देखकर कांप गए लोग, कोई नजदीकी है कातिल; पुलिस जांच में जुटी – INA

मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव खिटावटा में खेत में बने मकान में सो रही वृद्धा की हत्या के राजफाश में जुटी पुलिस हत्यारों से पहले हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया है कि हत्या चोरी या लूट के उद्देश्य से नहीं हुई है। हत्या करने में किसी परिचित का ही हाथ है।

 


बीते मंगलवार रात धर्मवीर की पत्नी माया देवी (75) की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार सुबह जब वृद्धा काफी देर तक सोकर नहीं उठीं तो परिजन जगाने के लिए कमरे के अंदर गए। खून से लथपथ माया देवी का शव पड़ा देख उनकी चीख निकल गई। पुलिस अधिकारियों के अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और जांच पड़ताल की।


प्रथम दृष्टता जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हत्या लूट या चोरी के इरादे से नहीं हुई। क्योंकि वृद्धा के कानों के कुंडल, पाजेब, हाथों की चूड़ी को हत्यारे छोड़ गए। हत्या रंजिशन या फिर संपत्ति विवाद के कारण हुई प्रतीत हो रही है। मामले की जांच अन्य बिंदुओं पर चल रही है, जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
 


खेत का बंटवारा तो नहीं बना हत्या का कारण
वृद्धा की हत्या के बाद गांव खिटावटा में चर्चा है कि कहीं खेत के बंटवारे के कारण तो उसकी हत्या नहीं की है। बताया जाता है कि धर्मवीर के पास पांच बीघा खेत है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे भीम और सरमन की पत्नी के नाम डेढ़-डेढ़ बीघा खेत किया। जबकि तीसरे मृतक पुत्र राजकुमार की पत्नी के नाम खेत नहीं किया। इसे लेकर राजकुमार की पत्नी और उसका बेटा दादा-दादी से नाराज चल रहे थे। पुलिस भी इस बिंदु पर जांच कर रही है।

 


हत्या के खुलासे के लिए कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचे ग्रामीण
वृद्धा की हत्या के बाद बृहस्पतिवार को सैकड़ों ग्रामीण कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने वृद्धा की हत्या का जल्द पर्दाफाश कराने की मांग की। इस पर कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ से फोन पर वार्ता की। सीएमओ ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से जानकारी करके कैबिनेट मंत्री को बताया कि वृद्धा की मौत सिर में किसी भारी वस्तु के प्रहार के कारण हुई है। इसके बाद मंत्री ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को हत्या का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया है। जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button