आगरा में 72 देश घूमकर उज्बेकिस्तान के सैलानी मुराद अपने बुजुर्ग पिता के साथ ताजमहल आए। 1300 रुपये का टिकट खरीदा, लेकिन एक घंटे से ज्यादा प्रवेश की कतार में फंसकर जूझते रहे। परेशान हुए सैलानी ने भारत सरकार से विदेशी पर्यटकों के लिए अलग कतार के जरिए प्रवेश देने की मांग करते हुए वीडियो जारी किया है।
उज्बेकिस्तान के पर्यटक मुराद के 1 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि वह दुनिया के 72 देश घूम चुके हैं। 73 वें देश के रूप में भारत में ताजमहल का दीदार करने के लिए पिता के साथ आए हैं। उन्होंने अलग कतार के लिए सरकार से मांग की और अपने पिता के साथ कतार में लगकर परेशान होने का वीडियो भी जारी किया। वह अपने बुजुर्ग पिता के साथ 50 रुपये वाली भारतीय पर्यटकों की कतार में लगे हुए थे, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए अलग कतार होने की व्यवस्था ताज पर पूर्व में थी। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर जारी किया गया, वैसे ही पर्यटन संगठनों ने एएसआई और सीआईएसएफ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।