देश – Gujarat: पहले रेप फिर हत्या उसके बाद फिर लाश से किया दुष्कर्म, मर्डर के बाद शव के साथ सोता था सीरियल किलर; हैरान कर देगी कहानी #INA

गुजरात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर मर्डर और रेप का आरोप है. पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो पुलिस हैरान रह गई. वह सिरियल किलर है. उसने बताया कि वह अब तक पांच लोगों को मार चुका है. वह हत्या के बाद शवों के साथ ही सो जाता था. 

पहले जानिए क्या है पूरा मामला

मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने राहुल जाट नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दरअसल, गुजरात के वलसाड जिले की रहने वाली एक बीकॉम की छात्रा 14 नवंबर को ट्यूशन से घर लौट रही थी. इस दौरान, जाट ने उसे सूनसान इलाके में झाड़ियों की ओर खींच लिया. वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने गला दबाकर छात्रा को मार डाला. हत्या के बाद वहां से चला गया. थोड़ी देर बाद जाट दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा और उसने छात्रा की लाश के साथ भी रेप किया.  

आरोपी ने खुद कबूला जुर्म

वलसाड पुलिस ने इसी मामले में जाट को गिरफ्तार किया. पांच दिसंबर तक वह रिमांड पर हैं. वह हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जाट से पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि छात्रा की हत्या से एक दिन पहले वह तेलंगाना के सिकंदराबाद में था. वहां उसने लूट के दौरान एक महिला को मार डाला था. महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास उसने अक्टूबर में एक महिला के साथ दुष्कर्म करके उसे मौत के घाट उतार डाला था. जाट ने इससे पहले बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग से लूटपाट की और बाद में उसे चाकू से मार डाला. उसने कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर भी एक मामूली से विवाद में एक यात्री को चाकू मार दिया था. 

चार राज्यों में लूट और हत्याओं की वारदात दिया अंजाम

पुलिस का कहना है कि जाट के खिलाफ यूपी और राजस्थान में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह अपराध करके अपनी जगह बदलता रहता था. कर्नाटक, बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में वह लूटपाट और हत्याएं कर चुका है. पुलिस का कहना है कि वह ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जुर्म करता था. 

ऐसे पकड़ाया गया आरोपी

वलसाड एसपी करणराज वाघेला ने बताया कि यह गिरफ्तारी कई राज्यों की पुलिस और व्यापक सर्च ऑपरेशन के कारण ही हो सकी है. आरोपी की गिरफ्तारी की सबसे अहम कड़ी रेलवे ट्रैक और पार्किंग एरिया के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिली. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह पहले भी चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है. वह सूरत की लाजपोर जेल में बंद था. मई में जमानत पाकर वह बाहर आया था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button