यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : थाई मांगुर मछली की तस्करी, 5 अरेस्ट; असि नदी के लिए IIT BHU करेगा ये काम – INA

तीन दिन पूर्व डाफी हाइवे से बरामद थाई मांगुर मछली को लंका पुलिस ने मजिस्ट्रेट प्रीतम सिंह और मत्स्य निरीक्षक विवेक निगम की देखरेख में नष्ट कराया। उधर इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 26 नवंबर को कोलकाता से हरियाणा जाते समय ट्रक से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद हुई थी। इस मामले में ट्रक चालक हिमाचल प्रदेश निवासी योगराज, मलकियत सिंह, बगराई सोरेन, सुब्रतो सिगदा, जमादार को गिरफ्तार किया गया। सभी पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं। बताया कि प्रतिबंधित थाई मांगुर की कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है।  बताया कि प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। प्रतिबंधित थाई मांगुर को खाने और पालने पर प्रतिबंध है। 
गंगा किनारे अवैध खनन के आरोप में मुकदमा दर्ज
चौबेपुर क्षेत्र के सरसौल गांव स्थित गंगा के किनारे अवैध खनन करने के आरोप में जिला खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सरसौल गंगा किनारे बलधूस मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। रात में जेसीबी से खनन शुरू होता था, जो सुबह आठ बजे तक चलता था। 
डेबिट कार्ड बदलकर पांच हजार की ठगी
लंका के सामनेघाट स्थित एटीएम बूथ से वृद्धा का डेबिट कार्ड बदलकर पांच हजार की ठगी की गई। डेबिट कार्ड बदलने का फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दो युवक वृद्धा को सहयोग का झांसा देकर डेबिट कार्ड बदल देते हैं। लंका पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सामनेघाट की रहने वाली मीरा पांडेय सुबह सामनेघाट में एटीएम बूथ से पैसे निकालने गई थी।


बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी
लोहता के अलाउद्दीनपुर में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर 75 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले वह शादी में गए थे। गुरुवार की देर शाम जब घर लौटे तो मकान का टूटा हुआ था और 75 हजार रुपये गायब थे।

भाभी ने देवर पर लगाया पिटाई का आरोप
लोहता के सभईपुर सुरही में विवाहिता ने अपने दो देवरों पर पिटाई का आरोप लगाया है। थाने में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता सविता पांडेय का आरोप है कि देवर सिद्धार्थ और हरिकृष्ण प्रसाद ने उनकी और पति शिवप्रकाश पांडेय की पिटाई की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

कॉपर की वायरिंग का तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
निर्माणाधीन मकान से कॉपर की वायरिंग तार चोरी मामले में आरोपी को लक्सा पुलिस ने शुक्रवार को श्रीनगर काॅलोनी के पास से गिरफ्तार किया। इस दौरान कब्जे से तार बरामद हुआ। थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान  भरत कुमार निवासी तुलसीपुर महमूरगंज के रूप में हुई। 

चलती कार में शार्ट सर्किट से लगी आग
सोनभद्र से राजातालाब की ओर आ रही कार में मोहनसराय में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। कार सवार सोनभद्र घोरावल निवासी शुभम कुमार ने सड़क के किनारे कार खड़ी कर बाहर निकल गए।


यात्रियों को परेशान करने वाले चार किन्नरों का चालान 
रेल सफर में यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों के खिलाफ कैंट आरपीएफ ने अभियान चलाया। कैंट स्टेशन की आरपीएफ टीम ने सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस से तीन किन्नरों और ताप्तीगंगा एक्सप्रेस से एक किन्नर के खिलाफ कार्रवाई की। चारों का रेलवे एक्ट में चालान किया। 

दो मामलों की सुनवाई आठ जनवरी को
सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी से जुड़े एक अन्य वाद में सुनवाई टल गई। इस मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी। मामले में ज्योतिर्लिंग आदि विश्वेश्वर विराजमान की तरफ से बड़ी पियरी निवासी इंदु तिवारी और वाद मित्र अनुष्का तिवारी ने अपने अधिवक्ता शिवपूजन सिंह गौतम के माध्यम से कोर्ट में वाद दाखिल किया है।

वहीं, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) हितेश अग्रवाल की अदालत में शुक्रवार को ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े एक मामले की भी सुनवाई टल गई। इस मामले में अगली सुनवाई आठ जनवरी की होगी। न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। 


वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मिले वाई श्रेणी सुरक्षा
अधिवक्ता मंच ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इस सिलसिले में अधिवक्ता शुक्रवार को कचहरी परिसर में एकत्रित हुए और संभल में हुई घटना की निंदा भी की। कहा कि विष्णु शंकर जैन पर हमला किया गया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

ज्ञानवापी के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि संभल की घटना न्यायालय पर हमला है। अधिवक्ता दीपक सिंह व ज्ञानवापी के पैरोकार डाॅ. सोहन लाल आर्य, वादी लक्ष्मी देवी, सीता साहू ने कहा कि सनात धर्म की रक्षा के लिए यदि हरिहरनाथ मंदिर संभल जाना पड़ेगा तो जाएंगे। अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा कि काशी का अधिवक्ता मंच हरिहरनाथ मंदिर संभल में हो रहे सर्वे का समर्थन करता है। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी बाल गोपाल साहू आदि रहे। 

बीएचयू में लेजर थेरेपी से होगी लाइव सर्जरी
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के आयुर्वेद संकाय में किडनी रोग और नसों की सूजन के इलाज के लिए लेजर थेरेपी की शुरुआत हुई। संकाय के नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर इनो रेक्टल डिजीज में कार्यशाला के दौरान लाइव सर्जरी की गई। देश के कई राज्यों के विशेषज्ञों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। आज भी प्रो. एसके तिवारी पाइल्स, बवासीर समेत गुदा रोगों और नसों की सूजन की लाइव सर्जरी करेंगे। 


लीकेज मरम्मत की वजह से रूट रहेगा डायवर्ट
पांडेयपुर चौराहे के पास पानी का लीकेज मरम्मत होने के चलते रूट डायवर्जन किया गया। आजमगढ़ से आने वाले वाहनों को लालपुर पुलिस चौकी से आवास विकास काॅलोनी होते हुए पहड़िया की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस लाइन चौराहे से पहड़िया की तरफ जाने वाले वाहनों को पांडेयपुर फ्लाईओवर होते हुए पहड़िया की तरफ जाना है। जो भी हुकुलगंज से आएगा वह यातायात पुलिस लाइन, पांडेयपुर फ्लाईओवर से होते हुए जाएगा। 

शास्त्री घाट से शुरू होगी रन फॉर राम प्रतियोगिता
अयोध्या के बाद काशी में पांच किलोमीटर लंबी रन फॉर राम दौड़ का आयोजन होगा। इसमें 30 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। एक दिसंबर को प्रस्तावित यह दौड़ शास्त्री घाट वरुणा पुल से शुरू होगी। उक्त जानकारी आयोजन सचिव राहुल सिंह और क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि दौड़ एक दिसंबर को सुबह छह बजे शास्त्री घाट वरुणापुल से शुरू होगी। 

सड़क का किया शिलान्यास
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के करौंदी स्थित महामनापुरी कॉलोनी में एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने 29 लाख से बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद श्याम भूषण शर्मा, जिलाध्यक्ष अपना दल एस डॉ. नरेंद्र पटेल, पार्षद सुरेश कुमार पटेल गुड्डू, अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार शर्मा, राजकुमार वर्मा मौजूद रहे। 


कैंट स्टेशन पर खुला अतिरिक्त टिकट काउंटर 
कैंट स्टेशन स्थित यात्री आश्रय हॉल में अनारक्षित टिकट के अतिरिक्त काउंटर खोल दिए। चार काउंटर के केबिन में पहले दिन एक महिला लिपिक की ड्यूटी लगाई गई। रेल अधिकारियों के अनुसार भीड़-भाड़ के दौरान सभी चारों खिड़कियां खोल दी जाएंगी। 

संविदा और विद्युत मजदूर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
संविदा और विद्युत मजदूर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय के नेतृत्व में डिस्कॉम निदेशक से मुलाकात की। उन्होंने निजीकरण और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। पुनीत राय ने कहा कि विभाग को निजी हाथों में सौंपने से संविदा कर्मियों की रोजी- रोटी पर खतरा आ गया है। अगर इनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 3 दिसंबर से पूर्वांचल के हर जिले में सत्याग्रह करेंगे। 

कस्तूरबा छात्रावास से ग्रामीण छात्राएं होंगी शिक्षित
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजातालाब परिसर में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का लोकार्पण हुआ। शुभारंभ समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को ग्रामीण छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने का बड़ा माध्यम बताया। प्रधानाचार्य अनामिका, अदिति पटेल, राणा बृजेश सिंह सिसोदिया मौजूद रहे। 


36वीं वाहिनी बना श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल
पीएसी स्थापना दिवस के अवसर पर रामनगर बलुआघाट पर श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता हुई। पूर्वी जोन प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल का अवाॅर्ड जीता। गोताखोरी में 36वीं वाहिनी के जवान आरक्षी रविंद्र मौर्य और उनके सहायक आरक्षी आशुतोष मिश्रा गंगा की तलहटी से कुल्हड़ और बालू निकाल लाए। चयन समिति के सदस्यों ने बाढ़ राहत दल (बी-दल) कार्यालय और उसके स्टोर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। मनीष कुमार शांडिल्य, डॉ. मनोज कुमार, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे। 

51 महिलाओं को मिलेगा नारी शक्ति सम्मान
मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रयास स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शनिवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। भगवानपुर स्थित एक स्कूल में आयोजित समारोह में महिला सशक्तीकरण में योगदान देने वाली महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान दिया जाएगा। इसमें वर्ष 2020 से 2024 के लिए शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, बैंकिंग, बिजनेस व अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों से जुड़ीं 51 महिलाओं को चुना गया है। यह जानकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दी। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ट्रेनिंग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्टाफ डेवलपमेंट सेल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एमएस एक्सेल पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ। सहायक कुलसचिव राज कुमार सोनी ने दीर्घकालिक सफलता प्राप्त करने में छोटे दैनिक अनुशासन की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। बताया कि यूजीसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एमएस एक्सेल पर कोर्स अनिवार्य किए गए हैं। इस मौके पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, प्रो. वीरेंद्र कमलवंशी मौजूद रहे।


इस्राइल जाने वालों का लखनऊ में हो रहा साक्षात्कार
इस्राइल जाने वाले श्रमिकों का लखनऊ में साक्षात्कार की प्रक्रिया 27 नवंबर से जारी है। साक्षात्कार के के बाद ही उनका अंतिम चयन होगा। आईटीआई करौंदी में इन श्रमिकों की ट्रेनिंग और टेस्ट भी हुआ। इसमें वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर के श्रमिक शामिल थे। 15 बैच में युवाओं की परीक्षा हुई। किसी बैच में 35 तो किसी में 45 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया। युवाओं को ई-मेल के जरिये पास होने का सर्टिफिकेट भेजा जाएगा। इसके बाद लखनऊ में इस्राइल की टीम उनका साक्षात्कार लेगी। 

मोबाइल वैन से होगा स्वास्थ्य परीक्षण
पिंडरा समेत ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अब मोबाइल वैन के जरिये भी हो सकेगा। द हंस फाउंडेशन और वीएएच की ओर से मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ डाफी टोल प्लाजा से हुआ। इससे पिंडरा ब्लॉक के 22 अतिरिक्त गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अब तक काशी विद्यापीठ, चिरईगांव, बड़ागांव और आराजीलाइन ब्लॉक के 88 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं दी जा चुकी हैं। मेडिकल वैन में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट हैं। परामर्श के साथ निशुल्क दवाएं, पैथोलॉजी परीक्षण, बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती को डोर-टू-डोर उपचार मिलेगा। 

वरुणा में कूदकर जान देने वाले युवक की हुई पहचान
दनियालपुल स्थित वरुणा में डूबकर जान देने वाले की पहचान चोलापुर थाने के नियार करौली निवासी पुलकित मिश्रा (26) के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। भवानीपुर स्थित ससुराल में मनोज दुबे के घर चार दिन पहले पुलकित आया था। बृहस्पतिवार की सुबह बिना बताएं निकल गया। रात 12 बजे तक उसकी खोजबीन हुई। सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि दनियालपुर वरूणा से शव बरामद हुआ है।


दादा का जाना मेरी निजी क्षति : अजय राय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी दादा के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्यामदेव राय चौधरी दादा का जाना मेरी निजी क्षति है। उनके साथ लगातार विधानसभा सदस्य रहने के दौरान सियासत और समाजसेवा के गुर सीखने-समझने का अवसर मिला। बाबा विश्वनाथ उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। 

नगर निगम के आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर ने जान दी
भेलूपुर थाने के अशफाक नगर काॅलोनी में शुक्रवार की शाम युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अशफाक नगर निवासी शनि कुमार (28) नगर निगम में आउटसोर्स पर सुपरवाइजर पद पर तैनात था। शाम को जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो बड़े भाई आनंद उसके कमरे में गए। वह पंखे की कुंडी में गमछे के सहारे लटका हुआ था। सूचना पर भेलूपुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

दुकानों और काॅलोनियों में लगवाएं सीसी कैमरे 
चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना ने सराफा व्यापारियों और अपार्टमेंट सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने दुकानों और कॉलोनियों में सीसी कैमरे लगवाने को कहा। बैठक में एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह, निरीक्षक अपराध विद्याशंकर शुक्ल आदि रहे।


बोलेरो ने दो ऑटो में मारी टक्कर, महिला का पैर कटा
कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिका धाम सिरीहरा मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने दो ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला का पैर कट गया और पति घायल हो गया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुड़िया जायसवाल निवासी भगवतीपुर पति के साथ ससुराल से मायके आ रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। कपसेठी पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई तथा ऑटो को भी कब्जे में ले लिया। 

यूएई में बिल्डिंग निर्माण में ग्रीन कंक्रीट पर फोकस
स्टडी टूर से लौटे वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यूएई में बिल्डिंग निर्माण में ग्रीन कंक्रीट पर जोर दिया जा रहा है। दरअसल वहां गर्मी अधिक होती है। इसे देखते हुए ग्रीन कंक्रीट में फ्लाई ऐश के अलावा उन पदार्थों का इस्तेमाल होता है, जो गर्मी के अनुकूल हो।

उन्होंने बताया कि यूएई में निर्माण कार्यों में हर बिंदु का बारीकी से अध्ययन किया जाता है। उनका जोर रिसर्च, इनोवेशन और एजूकेशन के बाद प्लानिंग पर रहती है। सोशियो इकोनामिक पक्ष को देखने के बाद ही निर्माण कार्य कराया जाता है। वहां अपडेटेड टेक्नालाजी और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होता है। 

कस्तूरबा विद्यालय में कई छात्राएं बीमार
बढ़ती ठंड की वजह से कस्तूरबा आवासी विद्यालय देवानंदपुर की कई छात्राएं बीमार पड़ गईं। छात्राओं में सर्दी और बुखार के लक्षण मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनकी जांच कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर ने बताया कि छात्रों का मेडिकल चेकअप कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को छात्राओं की भी जांच करेगी।


15 दिन में जमा करें बकाया
वीडीए के अपर सचिव डाॅ. गुडाकेश शर्मा ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक कॉम्क्लेक्स इंग्लिशिया लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां के दुकान स्वामी और किरायेदारों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।  बकाया 15 दिन के भीतर जमा कराने का अनुरोध किया। 

तीन अवैध निर्माण सील 
वीडीए ने शुक्रवार को शिवपुर, सिकरौल वार्ड में अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। सुद्धिपुर में अजीत उपाध्याय, मां चंद्रिका नगर काॅलोनी के शुभम सिंह, पियरी लालपुर के रफीक अहमद के अवैध निर्माण को सील किया गया।  

दुकान बंद कर व्यापारियों ने जताया शोक
कछवा रोड बाजार व्यपारियों ने दुकान बंद कर शोक जताया। फ्रेंड्स क्लब दुर्गा पूजा समिति ठटरा के पदाधिकारी जय कुमार यादव की माता मौत होने पर श्रद्धाजंलि दी। 

संयुक्त सचिव निर्विरोध चुने गए कौशलेंद्र मिश्रा
दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब में संयुक्त सचिव पद पर एडवोकेट कौशलेंद्र मिश्रा निर्विरोध चुने गए। उनके विरोध में किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था। वहीं, अब 5 पदों पर 15 उम्मीदवार हैं। 


एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
एलआईसी प्रबंधन नीतियों को लेकर एलआईसी शाखा मंडुवाडीह में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाखा अध्यक्ष डॉ. छेदी लाल निराला ने कहा कि एक अक्तूबर से एलआईसी प्रबंधन ने अभिकर्ताओं की कमीशन कटौती, बीमाधारक की उम्र सीमा कम करने, बीमाधन बढ़ाने समेत कई बदलाव किए। पप्पू साहनी, श्याम सुंदर लाल, संतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

गंगा आरती देख अभिभूत हुईं राशि खन्ना
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राशि खन्ना बनारस पहुंचीं। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की गंगा आरती देखी। मां गंगा की आरती देखकर राशि अभिभूत नजर आईं। अर्चकों ने मां गंगा की वैदिक रीति से पूजा की। आरती के दौरान उन्होंने मोबाइल से तस्वीरें भी लीं। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्र प्रसाद से स्वागत किया। लगभग एक घंटे तक उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर समय बिताया। राशि ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा आप सभी का आभार मां गंगा की आरती में बहुत अच्छा अनुभव रहा हर हर महादेव…।

बाबा विश्वनाथ को समर्पित होगी संगीत संध्या
श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार की शाम संगीत और नृत्य का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। धाम के मुक्ताकाशीय मंच पर संगीत समर्पण की दूसरी संध्या आयोजित की जा रही है। यह सांस्कृतिक आयोजन बाबा भोलेनाथ को समर्पित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत पं. अमरेंद्र मिश्र के सितार वादन से होगी। पं. गणेश मिश्र का गायन और प्रो. मांडवी सिंह का कथक होगा। आयोजक डॉ. आरके ओझा और सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने सभी से इस आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की। 


चौथे इमाम की विलादत पर सजी महफिल
चौथे इमाम जैनुल आबेदीन की विलादत पर महफिल सजाई गई। पठानी टोला में प्रो. अजीज हैदर के निवास पर जश्ने सज्जाद का आयोजन किया गया। जव्वादिया और इमानिया अरबी कॉलेज के छात्रों ने शोध पत्र पढ़े। महफिल में रेहान बनारसी, दिलकश गाजीपुरी, रिजवान बनारसी, अतश बनारसी, अतहर बनारसी, मेहंदी बनारसी, आसूर बनारसी ने अपने-अपने कलाम पेश किए। महफिल की सदारत मौलाना शमीमुल हसन ने की। मुख्य अतिथि मौलाना सैय्यद जफर हुसैनी रहे। संचालन डॉ. शफीक हैदर ने किया।

अभ्रदिता के गायन से श्रोता हुए मुग्ध
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के क्षेत्रीय केंद्र में संस्कार भारती के सहयोग से नाद यात्रा हुई। मुख्य प्रस्तुति के रूप में डॉ. अभ्रदिता मैत्रा बैनर्जी ने महाराज स्वाति तिरुनाल के रचे विविध हिंदी भक्ति गीतों में से कई भजन गाए। रूप से चल मन काशी… भजन ने श्रोताओं को आनंदित किया। साथ ही वी. श्रीदेवी शर्वाणी एवं तबले पर संगत पं. पंकज राय और श्रीकृष्णकुमार उपाध्याय व संवादिनी पर हर्षित उपाध्याय ने संगत की। 

भूगोल की किताब का लोकार्पण
विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी ने प्रायोगिक भूगोल और मानव भूगोल की दो किताबों का लोकार्पण किया। प्रायोगिक भूगोल की लेखिका डॉ. वंदना सिंह और मानव भूगोल डॉ. मारकंडेय सिंह यादव ने लिखी है। लेखक द्वय ने बताया कि किताब में भौगोलिक तथ्यों के सर्वेक्षण, विश्लेषण और प्रदर्शन की जानकारी दी गई है। दूसरी किताब मानव भूगोल में नई शिक्षा नीति के तहत एलिमेंट ऑफ ह्यूमन जियोग्राफी के नए पाठ्यक्रमों को कवर किया गया है। 


निजीकरण के विरोध में चलाएंगे अभियान
निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने परियोजना मुख्यालयों पर सभा की। भिखारीपुर के मंदिर में सभा के दौरान चेतावनी दी कि निजीकरण की एकतरफा कार्यवाही की गई तो बिजली कर्मचारी सड़क पर उतरकर लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष करेंगे। समिति के मीडिया सचिव अंकुर पांडेय ने बताया कि निजीकरण किसी समस्या का समाधान नहीं है। 

ट्रांसपोर्ट नगर योजना की सड़क का निर्माण कार्य तेज कराएं
वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना मोहनसराय का निरीक्षण किया। यहां सड़क निर्माण कार्य को तेज करने के लिए अधिक मजदूर लगाने के निर्देश दिए।  इस दौरान बाहरी क्षेत्र में कई जगहों पर बारबेड फिनिशिंग टूटी मिली। इसे तत्काल ठीक कराते हुए समस्त योजना क्षेत्र को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। कहा कि मुख्य प्रवेश द्वार पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना यूनिपोल पर लगाएं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता अजय पवार, सहायक अभियंता देवेश राम गुप्ता, नगर नियोजक प्रभात कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया
वीडीए में लंबित वादों के निस्तारण के लिए ऑनलाइन लीगल कैश मैनेजमेंट सिस्टम (एलसीएमएस) लागू करने की तैयारी है। इसके लिए वीडीए सभागार में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने कहा कि एलसीएमएस के माध्यम से लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करेगा। 


बीएचयू के छात्र का निष्कासन हाईकोर्ट ने िकया रद्द, आरोपों से बरी
बीएचयू के छात्र रौनक मिश्र पर लगे निष्कासन के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। छात्र के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आरोपों से बरी कर दिया। इसी साल फरवरी में बीएचयू के वीसी आवास पर रात हंगामा हुआ था। 

इसी मामले को लेकर छात्र को बाद में बीएचयू से निष्कासित कर दिया था। इसके विरोध में छात्र ने वकील अतुल तिवारी और प्रखर शरण श्रीवास्तव के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट में बीएचयू के आदेश काे चैलेंज कर दिया। सुनवाई के बाद छात्र को बरी कर दिया गया। याचिकाकर्ता पर विभिन्न आरोप लगाए गए थे। 

बी. कृष्णास्वामी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
बीएचयू में भारतीय जरा चिकित्सा अकादमी (आईएजी) के 21वें वार्षिक सम्मेलन और रुमेटोलॉजी वर्कशॉप की शुरुआत हुई। केएन उडुपा सभागार में 250 प्रतिभागियों की मौजूदगी में वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य पर बातें हुईं। आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने प्रोफेसर बी. कृष्णास्वामी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया।  प्रो. अनूप सिंह ने कहा कि वृद्धों की देखभाल में बड़ी-बड़ी चुनौतियां आती हैं। 


डॉ. एनके सिंह कृषि विवि के बने अध्यक्ष
डॉ. नवीन कुमार सिंह को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह वरिष्ठ वैज्ञानिक भी बनाए गए हैं। पहले वह केंद्र के प्रभारी और विषय वस्तु विशेषज्ञ पादप सुरक्षा का कार्यभार संभाल रहे थे। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह, डॉ. आरआर सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार ने उन्हें बधाई दी है।

परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास में पढ़ रहे विद्यार्थी
परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास में कक्षाएं चल रही हैं। 1143 स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं। 9 ब्लॉक में आईसीटी लैब बनी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्कूल सुविधाओं के आधार पर कक्षाओं के संचालन का निर्णय ले सकते हैं। स्मार्ट क्लास में विजुअल व ऑडियो से रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जा रही है। 

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्लब का गठन
परिषदीय स्कूलों में बच्चों का कौशल विकास, टीम भावना और नेतृत्व गुणों के विकास के लिए विभिन्न क्लबों का गठन किया गया है। इससे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। क्लब में इको, स्पोटर्स, गणित, विज्ञान, ज्योग्राफी, रीडिंग, सिविक सेंस, डिजिटल इनिशिएटिव, कला व संगीत, नाटक, हेल्थ और योगा क्लब गठित किए जा रहे है। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि महीने में तीन दिन बच्चों को क्लब के माध्यम से जागरूक किया जाता है। 


वृहद रोजगार मेला स्थगित, अब 2-3 दिसंबर को 
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 30 नवंबर को सोयेपुर के डॉ. घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज में लगने वाला वृहद रोजगार मेला शासन के आदेश पर स्थगित कर दिया है। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि अब 2 और 3 दिसंबर को मेला लगेगा। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महाकुंभ को देख 360 चालकों की भर्ती 2 और 3 दिसंबर को काशी डिपो प्रांगण में होगी। न्यूनतम योग्यता 8वीं पास और उम्र 23 वर्ष 6 महीने होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। 

यूपीएससी की फ्री क्लासेज में आवेदन शुरू
बीएचयू में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले निशुल्क कोचिंग डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में आवेदन शुरू हो गया है। यहां अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी ही सिविल सेवा प्री और मुख्य परीक्षा 2024-25 की तैयारी कर सकते हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र, विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आज से उपलब्ध है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।  100 सीटों पर एडमिशन होगा। कोर्स की अवधि 12 महीने की है।  

दिव्यांगता को भूलकर पहचानें अपनी काबिलियत
कंपोजिट विद्यालय शिवपुर नगर क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। नगर क्षेत्र के साथ चिरईगांव और हरहुआ के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त ने किया। 


आईआईटी बीएचयू में आज आधी रात से कैंपस प्लेसमेंट
आईआईटी बीएचयू में आज आधी रात 12 बजे (1 दिसंबर) से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 506 छात्र और छात्राएं प्लेसमेंट ड्राइव में बैठेंगे। बीटेक के 915, एमटेक के 303 और आईडीडी के 288 टेक्नोसेवियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पहले प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) में 259 का सेलेक्शन किया गया है। इसमें सबसे बेहतर पैकेज 1.65 करोड़ का ऑफर हुआ। न्यूनतम वार्षिक पैकेज 10 लाख रुपये तक गया है। 

कंपनियों के एचआर ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरव्यू लेंगे। प्लेसमेंट आठ दिसंबर तक चलेगा। प्लेसमेंट में 350 कंपनियां आएंगी। जिसमें गूगल, स्क्वायरपॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट, हार्नेस, अल्फोन्सो, एक्यूआर कैपिटल, ओरैकल, ओला, थॉटस्पॉट, फ्लिपकार्ट, हाइलैब्स, डी ई शॉ, न्यूटैनिक्स, जोमैटो, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, एनविडिया, मैकिन्से, केपीएमजी, बजाज, एप्लाइड मटेरियल्स, कॉमनवेल्थ बैंक, इंटेल शामिल हैं। 


नगर विकास मंत्री आज करेंगे समीक्षा
नगर विकास मंत्री एके शर्मा शनिवार की सुबह 10 बजे नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसमें शहर की साफ सफाई, सीवर, अतिक्रमण, पानी, बिजली आदि से जुड़ी समस्याओं और इन्हें दूर करने के लिए किए जा रहे उपाय की प्रगति की समीक्षा करेंगे। नगर निगम के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा गया है। इसके अलावा जलकल के अधिकारी पेयजल की योजनाओं के बारे में बताएंगे। जल निगम के अधिकारी शहर में सीवर और पेयजल को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में बताएंगे। 

दिसंबर में होगी नगर निगम सदन की बैठक
नगर निगम की सदन की बैठक दिसंबर में होगी। इसमें शहर की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। सर्दी में रैन बसेरों, अलाव, शहर की साफ-सफाई, पेयजल, सीवर, स्ट्रीट लाइट के अलावा घाटों की मरम्मत आदि पर चर्चा की जाएगी। इसकी तैयारी पार्षदों ने कर ली है। कई पार्षदों के इलाकों में समस्याएं आ रही हैं। जिसे लेकर वे नगर निगम के अधिकारियों को घेरने की योजना बना रहे हैं। परिषद के अधिकारी बैठक की तैयारी कर रहे हैं। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि जल्द ही दिसंबर में होने वाली बैठक की तारीख की घोषणा की जाएगी। 


असि नदी के जीर्णोद्धार की िरपोर्ट तैयार करेगा आईआईटी बीएचयू
असि नदी के जीर्णोद्धार के लिए आईआईटी बीएचयू रिपोर्ट तैयार करेगा। जिसे वह वीडीए को उपलब्ध कराएगा। साथ ही हर 15 दिन में बैठक भी करने का निर्णय लिया गया। असि नदी के जीर्णोद्धार के लिए बनी समिति की बैठक शुक्रवार को वीडीए में हुई। इसमें ड्राॅइंग और डिजाइन और डीपीआर बनाने पर चर्चा की गई। समीक्षा में यह पाया गया कि टाइम लाइन के अनुसार अंतरिम रिपोर्ट नवंबर में उपलब्ध कराई जानी थी, लेकिन अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई। 

इसके बेहतर समन्वय एवं प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके सफल संचालन के लिए पर्यवेक्षणीय समिति का भी गठन किया गया है। इसमें अपर सचिव के अलावा अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार को सदस्य बनाया गया है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science