खबर फिली – 1000 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस की प्रभास की ‘द राजा साब’ में हुई एंट्री! शाहरुख से है कनेक्शन – #iNA @INA

फिल्म कल्कि 2898 एडी के सुपरहिट होने के बाद प्रभास अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं. इस फिल्म का नाम ‘द राजा साब’ है जो 10 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. प्रभास की इस हॉरर-कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है और वो ये कि इसमें साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री हुई है.

दरअसल, खबर है कि फिल्म द राजा साब के लिए नयनतारा को एक गाने के लिए साइन किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए पहले नयनतारा तैयार नहीं थीं, लेकिन अब वो मान गई हैं और शूटिंग जल्द ही होगी. ये खबर बज के आधार पर सामने आई, जबकि इसको लेकर मेकर्स ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

‘द राजा साब’ में इस पॉपुलर एक्ट्रेस की एंटी?

123तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म द राजा साब में एक आइटम नंबर के लिए नयनतारा को साइन किया गया है. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है, हालांकि आपको इसकी आधिकारिक घोषणा के लिए इंतजार करना चाहिए. नयनतारा साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2023 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में भी काम किया था. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया था.

View this post on Instagram

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

‘द राजा साब’ में हैं दो लीड एक्ट्रेसेस

फिल्म में नयनतारा के आइटम सॉन्ग की खबर अभी कंफर्म भले नहीं है, लेकिन एक बात कंफर्म है कि इस फिल्म में प्रभास दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करेंगे, जिनके नाम मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल हैं. ये दोनों एक्ट्रेसेस साउथ की ही हैं, जन्होंने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.

The Raja Saab Movie Update

मालविका महोनन और निधि अग्रवाल

अगर बात फिल्म राजा साब की करें तो इसमें प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में आप प्रभास को अब तक के सबसे अलग अंदाज में देखेंगे. 29 जुलाई को प्रभास ने फिल्म का प्रोमो शेयर किया था. इसके कैप्शन में उनहोंने लिखा था, ‘यहां द राजा साब फैन इंडिया की झलक है, 10 अप्रैल, 2025 को आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी.’

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

इस वीडियो में आप देख सकते हैं प्रभास इस लुक में कितने हैंडसम नजर आते हैं. फिल्म के कई पोस्टर्स भी सामने आए हैं जो दिखने में काफी मजेदार हैं. फिल्म द राजा साब में प्रभास, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल के अलावा रिद्धि कुमार, संजय दत्त और योगी बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science