Tach – Motorola razr 40 Ultra 256GB price cut on Flipkart | Motorola Razr 40 Ultra के 256GB स्‍टोरेज वाले मॉडल पर आया 54% का ड‍िस्‍काउंट, उठाएं बंपर छूट का फायदा | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Motorola Razr 40 Ultra के 256GB स्‍टोरेज वाले मॉडल पर बंपर ड‍िस्‍काउंट चल रहा है. फ्ल‍िपकार्ट पर आप इसे 54% छूट पर खरीद सकते हैं. पूरी ड‍िटेल यहां चेक करें.

Flipokart पर motorola razr 40 ultra आधे से भी कम दाम में म‍िल रहा है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप फ्ल‍िप फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी MOTOROLA razr 40 Ultra फोन के बारे में सोच सकते हैं. क्‍योंक‍ि इसके 256 GB स्‍टोरेज वेर‍िएंट पर फ्ल‍िपकार्ट बंपर छूट दे रहा है. 8 GB RAM वाले इस फोन पर फ्ल‍िपकार्ट 54% की छूट दे रहा है. इसके बाद फोन की कीमत आधी से भी कम हो गई है. MOTOROLA razr 40 Ultra को ₹1,19,999 की कीमत पर लॉन्‍च क‍िया गया था और ड‍िस्‍काउंट के बाद अब इसकी कीमत ₹54,999 हो गई है.

इसके अलावा फोन पर 5% का बैंक ऑफर म‍िल रहा है और आप ₹4991 का कैशबैक या कूपन का फायदा भी उठा सकते हैं. अगर आप इस फोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो ₹1,934 प्रत‍ि माह के इंस्‍टॉलमेंट पर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन

MOTOROLA razr 40 Ultra फोन खरीदें या नहीं ? 
MOTOROLA razr 40 Ultra फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसकी खास बातों के बारे में जान लें. इस फोन को साल 2023 में लॉन्च क‍िया गया था और इसमें मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा (MOTOROLA razr 40 Ultra specification) में एक स्लीक ग्लास बैक पैनल म‍िल रहा है और इसके साथ आपको एक एल्युमिनियम फ्रेम म‍िलेगा, जो इसको अच्‍छा लुक देता है.

इस फ्लिप स्मार्टफोन में 165Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले द‍िया गया है, जो स्मूथ विजुअल एक्‍सपीर‍िएंस देता है. आउट ऑफ द बॉक्स, यह एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जिसमें अपग्रेड ऑप्‍शन भी म‍िल रहा है.

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर चलता है और इसे आप 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज वाले कंफ‍िगरेशन ऑप्‍शन में भी खरीद सकते हैं. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, स्मार्टफोन में 12MP और 13MP सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप है, साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है.

hometech

Motorola Razr 40 Ultra के 256GB स्‍टोरेज वाले मॉडल पर आया 54% का ड‍िस्‍काउंट


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News