Crime – रेप, धमकी…पीछे पड़ी ‘दबंगों की फौज’, कन्नौज की यह बेटी खूब लड़ी और खत्म कर दी ‘नवाब की बादशाहत’ – Hindi News | Kannauj Rape of minor SP leader Former block pramukh Nawab Singh Yadav DNA Full story- #INA
दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह यादव
वह नवाब सिंह यादव नाम के दरिंदे के गिरफ्त में थी, यह दरिंदा उसे अपनी बाहों में जकड़कर लगातार उसे नोंच खसोट रहा था. बावजूद इस बहादुर बेटी का हौसला देखिए, वह लगातार लड़ती रही. जैसे ही दरिंदे के चंगुल से छूटी, तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद भी उसे खूब डराया गया, धमकाया गया. किसी हाल में दरिंदे का नाम नहीं लेने का दबाव बनाया गया. खुद उसकी बुआ उसे ऐसा नहीं करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रही थी. बावजूद इसके वह टस से मस नहीं हुई.
इस बहादुर बेटी ने परिजनों से लेकर पुलिस तक और अस्पताल से लेकर कोर्ट तक उसने मजबूती के साथ वारदात की सच्चाई बताया और आखिरकार नवाब सिंह यादव की नवाबी को धूल में मिला दिया. हम बात कर रहे उत्तर प्रदेश में कन्नौज के उस बहादुर बेटी की, जिसके साथ पिछले महीने 12 अगस्त को सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने रेप किया था. इस मामले में इस बेटी की बहादुरी की वजह से नवाब सिंह यादव आज जेल में है. वहीं उसके भाई के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. परिजन एवं अन्य करीबी लोग भागे-भागे फिर रहे हैं.
वारदात से पहले बुआ के साथ लखनऊ में थी पीड़िता
यह वारदात करीब 20 दिन पहले 12 अगस्त की है. पीड़िता ने पुलिस और कोर्ट में दिए बयान में कहा था कि 12 अगस्त की दोपहर वह अपनी बुआ के साथ लखनऊ में थी. उसी समय उसकी बुआ के पास दुष्कर्मी नवाब सिंह का फोन आया. कॉलर की जगह नवाब का नाम देखकर उसकी बुआ थोड़ी दूर चली गई. नवाब सिंह बुआ को बुला रहा था, लेकिन उस बुआ यह कहकर बचना चाहती थी कि उसकी भतीजी उसके साथ है. इसके बाद नवाब ने उसकी बुआ से उसके बारे में पूछा तो बुआ ने उसकी उम्र 15 साल बताई. इसके बाद नवाब ने सीधा आदेश किया कि तुरंत कन्नौज पहुंचो और अपनी भतीजी को लेकर आओ. यह सुनते ही उसकी बुआ के रंग उतर गए थे.
ये भी पढ़ें
वारदात के वक्त नशे में धुत था आरोपी
आरोपी के कहने पर उसकी बुआ ने कैब बुक किया और सीधा आरोपी के डिग्री कॉलेज पहुंची. पीड़ित बच्ची ने बताया कि यहां पहुंचने पर देखा कि आरोपी नशे में धुत है. उसने बुआ को तो कमरे के बाहर खड़ा रहने को कहा और उसे लेकर अंदर चला गया. जहां उसने हैवानियत को अंजाम दिया.
पीड़ित बच्ची ने इस बदमाश के चंगुल से छूटने की खूब कोशिश की, लेकिन असफल. वारदात के बाद आरोपी निढाल हो गया. इसके बाद पीड़िता जख्मी हालत में कमरे से बाहर निकली, देखा कि उसकी बुआ वहीं खड़ी है. उसे देखकर पीड़ता को घृणा हो गई.
मौके से अरेस्ट हुआ था नवाब सिंह यादव
उसने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस पहुंची तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी. पुलिस ने भी देखा कि आरोपी अर्द्धनग्न अवस्था में है. उस समय उसकी बुआ ने आरोपी को बचाने की कोशिश की, लेकिन लड़की अडिग रही. पुलिस को वहां के हालात को देखकर घटना का अंदाजा हो गया. ऐसे में तत्काल थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया और आरोपी को उसी हाल में हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल कराने ले गई. साथ में उसकी बुआ भी थी. इस वक्त भी पीड़िता की बुआ ने घटना को डायवर्ट करने की कोशिश की.
डीएनए रिपोर्ट में वारदात की पुष्टि
पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना स्थल से कई सारे सैंपल लिए थे. इसमें आरोपी नवाब सिंह यादव के वीर्य का भी सैंपल शामिल हैं. फोरेंसिक लैब में इस सैंपल का पीड़िता के शरीर से उठाए गए सैंपल से मिलान किया गया. यह सैंपल मैच हो गए हैं. रविवार को ही फोरेंसिक लैब से इस सैंपल की डीएनए रिपोर्ट पुलिस को मिली है. इस रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि पीड़िता के साथ रेप की वारदात नवाब सिंह यादव ने ही किया है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह के खिलाफ मजबूत चार्जशीट बनाने में जुट गई है.
खूब हुई डराने धमकाने की कोशिश
कहा कि पीड़िता को भ्रम हुआ है. यह वारदात नवाब सिंह ने नहीं, बल्कि किसी और ने किया है. इसके बाद बुआ ने लड़की को प्रलोभन दिया, डराया धमकाया. फिर भी लड़की ने बयान नहीं बदला. वहीं जब वह मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुई तो उसने नवाब सिंह की करतूत बताने के साथ अपनी बुआ की भी भूमिका बयां कर दी. इसके बाद पुलिस ने 22 अगस्त को उसकी बुआ को भी अरेस्ट कर लिया. कन्नौज पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने उसे डराने धमकाने वालों के भी नाम बताए हैं. इनमें नवाब सिंह यादव का एक भाई भी है. वह अभी फरार है. इसलिए उसके खिलाफ 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.
अब जान लीजिए कि कौन है नवाब सिंह यादव?
पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव बचपन से मनबढ़ एवं अय्याश टाइप का आदमी रहा है. बाद में वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कृपापात्र बन गया. मुलायम सिंह ही उसे राजनीति में ले आए. बाद में अखिलेश यादव की कृपा से उसे ब्लाक प्रमुख तक की कुर्सी मिली. उसका अपना कोई खास जनाधार नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव का कृपा पात्र होने की वजह से पार्टी में उसे अच्छा रसूख हासिल है. आरोप है कि सपा की सरकारों के दौरान नवाब सिंह ने अकूत संपत्ति भी जमा भी की. हालांकि अब पुलिस और प्रशासन अवैध रूप से कमाई गई इस संपत्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link