Crime- दिल्ली: पुलिस की वर्दी में बदमाश, आंख में मिर्ची का स्प्रे और 8 करोड़ के गहनों की लूट; 2 साल बाद बदमाश अरेस्ट

दिल्ली: पुलिस की वर्दी में बदमाश, आंख में मिर्ची का स्प्रे और 8 करोड़ के गहनों की लूट; 2 साल बाद बदमाश अरेस्ट

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पहाड़गंज इलाके में हुई 8 करोड़ की डकैती मामले का वांटेड बदमाश गिरफ्तार किया है. साल 2022 में बदमाश ने अपने साथियों के साथ पहाड़गंज इलाके में ज्वेलरी की डिलेवरी के दौरान डकैती की थी. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद 8 करोड़ के सोने, हीरे और चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. घटना के दो बाद पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है.

गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम अजीत सिंह है, उसकी उम्र 40 साल की है. अजित सिंह डकैती का मुख्य सरगना है. उसने ही ज्वेलरी लूटने के लिए प्लान तैयार किया था. घटना के 2 साल बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले डकैती की घटना में शामिल 6 बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अजीत सिंह इस मामले में फरार चल रहा था. गैंग ने अगस्त 2022 में पहाड़गंज के देश बंधु गुप्ता रोड पर ज्वेलरी की डिलीवरी के दौरान डकैती की थी.

31 अगस्त 2022 को हुई थी डकैती

हरियाणा राज्य के अंबाला निवासी सोमवीर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 31 अगस्त 2022 के दिन जब वह अपने साथी के साथ पहाड़गंज देश बंधु गुप्ता रोड के पास ज्वेलरी की डिलीवरी कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया था. पीड़ित ने बताया था कि हमला करने वाले बदमाशों में से एक शख्स ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, उसने मेरे ऊपर मिर्ची का पाउडर डाल दिया था. जिसके बाद मुझे दिखाई देना बंद हो गया.

लूट ले गए थे 8 करोड़ रुपये के जेवरात

पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसके हाथ से दो बैग और आभूषणों से भरा एक कार्टून लेकर फरार हो गए. लूट मे 6.27 किलोग्राम सोना, 106 हीरे और 2.9 किलोग्राम चांदी शामिल थी, जिनकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये थी. पुलिस जांच में डकैती की इस वारदात में नजफगढ़ के रहने वाले मनीष कुमार, नागेश कुमार, शिवम, चित्रेश बिष्ट, सचिन मेहरा और परमवीर शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद सभी लूटी हुई ज्वेलरी बरामद कर ली थी. लेकिन गैंग का मास्टरमाइंड अजीत सिंह फरार चल रहा था. फिलहाल जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है.


Source link

Back to top button