Crime- Haryana: झज्जर पुलिस की हिरासत से भागा लूट का आरोपी, बरामदगी के लिए गांव लेकर गए थी कर्मचारी -#INA

गांव बिचपड़ी से लूट का आरोपी झज्जर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट में प्रयुक्त पिस्तौल व मोबाइल बरामद करने के लिए गांव बिचपड़ी लेकर पहुंची थी। आरोप है कि आरोपी युवक की मां व भाई ने पुलिस से हाथापाई कर दी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी दीवार से कूदकर भाग गया। झज्जर पुलिस के एसआई ने सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

झज्जर के सदर थाना में नियुक्त एसआई साधु राम ने थाना सदर गोहाना पुलिस को शिकायत दी है कि 11 सितंबर को सदर थाना झज्जर में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें झज्जर के गांव कडौदा निवासी भगवत दयाल ने पुलिस को बताया था कि वह बस का मालिक है। वह कार लेकर घर से निकले थे। तभी रास्ते में एक युवक ने कार को रुकवा लिया था। उसके बाद दो अन्य युवक आए थे और पिस्तौल दिखाकर कार, मोबाइल व नकदी लूट ले गए थे। जिसमें तीन आरोपी पकड़े गए थे। जिसमें बिचपड़ी निवासी अमित, सिटवाली निवासी प्रदीप व जींद के सफीदों निवासी रवि को पकड़ा था। पुलिस को अमित से मोबाइल व प्रदीप से पिस्तौल बरामद करना था। मामले में पुलिस रविवार को आरोपी अमित को लेकर गांव बिचपड़ी पहुंची थी।

परिवार ने की हाथापाई, आरोपी भाग निकला

एसआई साधुराम ने बताया कि पुलिस टीम रविवार को आरोपी अमित को लेकर उसके गांव बिचपड़ी पहुंची थी। गांव में अमित ने पुलिस की कार को रुकवा लिया। अमित कार से उतरा तो तभी उसका भाई महाबीर व मां सरतो देवी वहां आ गए। दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान अमित दीवार कूदकर वहां से भाग गया।

अधिकारियों को दी सूचना, दर्ज कराया मुकदमा

झज्जर पुलिस टीम ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पुलिस ने देर रात अमित, उसकी मां व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Credit By Amar Ujala

Back to top button