ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मिलकर कर रहे है सरकारी धन का बंदरबांट

🔵नियम कानून को ताक पर रखकर व्यक्तिगत खातों में भेजे गए सरकारी धन 

🔴 गांव के विकास में अब तक खर्च किये गये धन की ईमानदारी से हो जाये जांच तो उजागर हो जायेंगे तमाम घोटले 

कुशीनगर। जनपद के  रामकोला विकास खण्ड में राज्य वित्त का धन प्रधान और उनके चेहेतो के व्यक्तिगत खातो मे भेजकर सरकारी धन डकारने का मामला प्रकाश में आया है। इस खेल मे सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की सहभागिता बराबर की बतायी जा रही है। 

बतादे कि रामकोला विकास खण्ड क्षेत्र के चंदनपुर गांव में ग्राम प्रधान के मिलीभगत से सेक्रेटरी द्वारा दिनेश नामक व्यक्ति के व्यक्तिगत खाते में राज्य व केंद्रीय वित्त के विभिन्न परियोजनाओं के मटेरियल एवं मजदूरी के नाम पर लगभग 5 लाख से अधिक की धनराशि का भुगतान कर सरकारी धन डकार लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों की मानें तो सेक्रेटरी ने रामकोला कप्तानगंज मार्ग से सुनीता पाण्डे के घर तक नाली निर्माण का 94 हजार 570 रुपये का भुगतान सेक्रेटरी ने 21 मार्च -2024 को ग्राम प्रधान के व्यक्तिगत खाते में भेजा है जो पुरी तरह नियम विरुद्ध है। इतना ही नही व्लाक में बैठकर ही इस परियोजना का जियोटैग भी कर दिया गया है। ग्रामीणो का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा दी जाये तो ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर कार्रवाई तय है। कहना न होगा कि ग्रामसभा चन्दपुर मे प्रधान और सेक्रेटरी के मिलीभगत से की गई सरकारी धन के बंदरबांट का यह मामला तो महज एक बानगी है गांव मे अब तक विकास कार्य पर खर्च किये गये धन की ईमानदारी से जांच करा दी जाए तो ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के मिलीभगत से किये गये तमाम सरकारी धन के घोटाले उजागर हो सकते है।

🔴 रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Back to top button