चंदौली में पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट: एक युवक की मौत, भारी तनाव के मद्देनजर एएसपी व सीओ समेत भारी फोर्स, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…
चंदौली/पीडीडीयूनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जलीलपुर नई बस्ती में पानी बहाने के विवाद में बुधवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष का 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हों गया।जिसे आनन – फानन में लोगों ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। भारी तनाव की सूचना के मद्देनजर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। वही देर रात तक एडिशनल एसपी, सीओ मौके पर मौजूद रहे। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर नई बस्ती में बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे पानी बहाने को लेकर दो समुदाय के लोगों ने बहसबाजी शुरू हो गई। आरोप है कि पहले दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भीड़ गई । इस बीच एक पक्ष के कुछ युवक मौके पर आ गए और दूसरे पक्ष के शाहिद की जमकर पिटाई कर दी। जिसमे शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिवार वाले उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जांच के बाद ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाहिद के मौत की सूचना मिलते ही उसके लोगों में आक्रोश पनप गया। भारी तनाव और दो समुदायों के बीच पनपे इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष समेत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों को समझा – बुझाकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार पानी निकासी की समस्या इस क्षेत्र की काफी पुरानी है। लोगों ने बताया इस समस्या के निदान को कई बार ग्राम प्रधान से बोला गया लेकिन कोई कार्रवाई अमल नहीं लाई गई, जिसकी जड़ में यह हादसा सामने आया।हालांकि पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।