धर्म-कर्म-ज्योतिष – Navratri 2024 Shubh Muhurat: नवरात्रि में घर खरीदने और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त और तिथियां जानें #INA
Navratri 2024 Shubh Muhurat: हिंदू शास्त्रों के अनुसार, सम्पत्ति खरीदने के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है. आप अपने नए मकान का बयाना कर रहे हैं, रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं या फिर बुकिंग अमाउंट देने जा रहे हैं तो आप उस दिन के शुभ नक्षत्र और मुहूर्त में ही ये मंगल कार्य करें. वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल अक्टूबर में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ दिन नहीं है। हालांकि नवरात्रि के दिनों में हिंदू धर्म में सबसे शुभ माना जाता है, अगर आप चाहें तो इन तिथियों को किसी विद्वान पंडित से पूछकर अपना कार्य कर सकते हैं. लेकिन पंचांग में इस साल गृह प्रवेश के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. अब बात करते हैं अगर आप इस साल नवरात्रि में अपना नया घर खरीदने वाले हैं या उसका रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे हैं तो शुभ तिथि क्या होगी. अक्टूबर में सम्पत्ति खरीदने के लिए 3 शुभ दिन हैं।
अक्टूबर 10, 2024, बृहस्पतिवार
शुभ सम्पत्ति क्रय मुहूर्त: 06:19 ए एम से 05:41 ए एम, अक्टूबर 11
नक्षत्र: पूर्वाषाढा
तिथि: सप्तमी, अष्टमी
अक्टूबर 17, 2024, बृहस्पतिवार
शुभ सम्पत्ति क्रय मुहूर्त: 06:23 ए एम से 04:20 पी एम
नक्षत्र: रेवती
तिथि: पूर्णिमा
अक्टूबर 25, 2024, शुक्रवार
शुभ सम्पत्ति क्रय मुहूर्त: 07:40 ए एम से 06:29 ए एम, अक्टूबर 26
नक्षत्र: अश्लेशा
तिथि: नवमी, दशमी
इस साल नवरात्रि के दिनों में अगर आप अपने सपनों का घर लेने जा रहे हैं या फिर घर ले चुके हैं और गृह प्रवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ये शुभ तिथियां और शुभ मुहूर्त नोट कर लें. कोई भी मंगल कार्य अगर किसी शुभ मुहूर्त में किया जाता है उसके परिणाम हमेशा सकारात्मक ही होते हैं.
यह भी पढ़ें: Navratri Vehicle Purchase Muhurat: नवरात्रि 2024 में कार, बाइक और स्कूटर खरीदने के ये हैं शुभ मुहूर्त, अक्तूबर में हैं कुल 8 लकी दिन
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.