धर्म-कर्म-ज्योतिष – Diwali 2024 : दिवाली से पहले घर में लगा लें ये पौधे, घर में होगी धन की बारिश! #INA
Diwali 2024 : हिन्दू धर्म में दिवाली को दीप जलाने का त्योहार माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसे में दिवाली से पहले लोग कई चीजों की खरीददारी के साथ- साथ कुछ पौधे को भी खरीदकर घर पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है. जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और सुख-समृद्धि और धन धान्य का आशीर्वाद देती हैं. आज हम आपको इस लेख में कुछ पौधों के बारे में बता रहे हैं जो दिवाली ले पहले लगाने से घर में धन, समृद्धि, खुशहाली और सकारात्मकता लेकर आते हैं. इसलिए दिवाली से पहले आप इन पौधों को घर में जरूर लगा लें.
दिवाली से पहले घर में लगा लें ये पौधे-
मनी प्लांट
आजकल ज्यादातर घरों में मनी प्लांट दिख जाते हैं, यह घर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पौधा है. मनी प्लांट को घर में लगाने से आपके जीवन में खुशहाली आती है साथ ही धन की कमी दूर होती है. ऐसे में दिवाली के दिन घर में मनी प्लांट लगाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. जहां मनी प्लांट होता है उस जगह लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करती है.
तुलसी पौधा
तुलसी एक ऐसा पौधा है जो हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है. हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बेहद खास महत्व बताया गया है. तुलसी का पौधे भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, इसे माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
स्नेक प्लांट
घर के मुख्यद्वार पर सर्पगंधा का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसे मुख्य द्वार पर रखने से घर में बुरी ऊर्जा से हमे बचाता है, साथ ही धन को आकर्षित करता है. अगर आप बिजनेस में खूब तरक्की करना चाहते हैं तो दिवाली से पहले घर में इस पौधे को घर में लगाएं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.