खबर फिली – KBC 16 : टूट गया बंटी का करोड़पति बनने सपना, क्या आप दे सकते हैं इस सवाल का सही जवाब – #iNA @INA
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले बंटी वाडिवा अपने साथ पूरे गांव की उम्मीदें लेकर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आए थे. उनको अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर सभी सवालों के जवाब पूरे आत्मविश्वास के साथ देते हुए देखकर खुश होने वाला हर कोई चाहता था कि वो करोड़पति बन जाएं. लेकिन बंटी का ये सपना पूरा नहीं हो पाया. एक करोड़ की राशि और बंटी के बीच में सिर्फ एक सवाल का फासला था. लेकिन ये फासला बंटी तय नहीं कर पाए और उन्होंने शो क्विट करने का फैसला लिया.
दरअसल 50 लाख जीतने के बाद बंटी के सामने सबसे बड़ा चैलेंज था, एक करोड़ के लिए पूछे जाने वाले सवाल का. अगर इस सवाल का वो सही जवाब दे देते, तो बंटी करोड़पति बन जाते. लेकिन गलत जवाब उन्हें सीधे 3 लाख पर पहुंचाता. यही वजह है कि उन्होंने कोई रिस्क नहीं लिया और 50 लाख के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का खेल क्विट करने का फैसला लिया. सिर्फ अमिताभ बच्चन ने ही नहीं बल्कि केबीसी के स्टूडियो में मौजूद तमाम ऑडियंस ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर बंटी की तारीफ की.
AB ki baatein humesha dil ko chhu jaati hai!
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati #OlympiansSpecial, aaj raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan#ManuBhakerOnKBC #KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 pic.twitter.com/LeYwYTHIlg
— sonytv (@SonyTV) September 5, 2024
ये है 1 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल
अब बात करते हैं एक करोड़ के लिए बंटी वाडिवा को पूछे गए सवाल की. बंटी से पूछा गया था –
1948 में, बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर ने ‘द स्टैग’ नामक एक कलाकृति के लिए इनमें से क्या जीता था?
पर्याय A पायथागोरस पुरस्कार B नोबल पुरस्कार C ओलिंपिक पदक D ऑस्कर पुरस्कार
जवाब : C ओलिंपिक पदक
50 लाख रुपये के लिए पूछा गया सवाल
इनमें से किस सामग्री से बनी ईटें 19 वीं सदी तक चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में मुद्रा के रूप में उपयोग की जाती थीं?
A इलायची B चाय C केसर D लौंग
जवाब : B चाय
जानें कौन हैं बंटी वाडिवा
बंटी आदिवासी समाज के वो पहले बेटे हैं, जो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे रियलिटी शो में शामिल हुए हैं. अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वो मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के गांव में अपने माता पिता और भाई बहन के साथ रहते हैं. वो हमेशा से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आना चाहते थे. आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ. उनके पिता किसान हैं और खेती से वो महीने के लगभग 11 हजार रुपये कमाते हैं. 11 हजार रुपये में पूरा परिवार का पेट पालना मुश्किल है, लेकिन फिर भी उनके परिवार ने अपने तीनों बच्चों को पढ़ने से नहीं रोका.
If youre not watching KBC right now, then please turn it on. This contestant, Bunty is so inspirational. What a story! #KaunBanegaCrorepati @SonyTV
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) September 4, 2024
सिर्फ 260 रुपये के साथ कौन बनेगा करोड़पति में आए थे बंटी
बंटी वाडिवा जब कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने मुंबई आए थे, तब उनके बैंक अकाउंट में महज 260 रुपये थे. लेकिन अब वो इस शो से 50 लाख रुपये जीत चुके हैं. जीती हुई रकम से वो अपना कर्ज चुकाना चाहते हैं. बंटी के माता-पिता ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को आगे पढ़ाने के लिए कर्जा लिया था, वो चाहते थे कि उनके बच्चे खेती नहीं, बल्कि कुछ और करें.
Source link