खबर फिली – Vikas Sethi Death:’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम विकास सेठी की हार्ट अटैक से मौत, 48 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा – #iNA @INA

टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम विकास सेठी का निधन हो गया है. 48 साल के विकास की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया है. विकास इंडस्ट्री के बड़े एक्टर थे, उन्होंने कई बड़े-बड़े सीरियल्स में काम किया है. विकास सेठी की मौत की खबर पर फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

स्मृति ईरानी और एकता कपूर के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से विकास सेठी को घर-घर में पहचान मिली थी. साल 2000 में इस शो की शुरुआत हुई थी. 8 साल तक चलने वाले इस शो में विकास सेठी का अहम किरदार था. इसके अलावा उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ में भी काम करते देख गया है.

View this post on Instagram

A post shared by Vikas Sethi (@vikass.sethi)

क्या नींद में हुई है विकास की मौत?

साल 2000 में के दौरान विकास सेठी काफी बड़ा नाम थे. फर्स्ट पोस्ट की एक रिपोर्ट्स की मानें तो 8 सितंबर, रविवार को विकास का निधन हुआ है. वहीं टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकास की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई. एक्टर की मौत पर अभी तक परिवार की तरफ से किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. एक्टर का परिवार पूरी तरह गम में डूबा हुआ है.

विकास सेठी का आखिरी पोस्ट

विकास सेठी सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि बीते कुछ सालों में उन्होंने अपना वेट भी गेन कर लिया था. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले विकास अक्सर अपनी पत्नी और जुड़वा बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करते थे. एक्टर का आखिरी पोस्ट मदर्स डे का है. उन्होंने अपनी मम्मी के साथ एक तस्वीर शेयर थी.


Source link

Back to top button