खबर फिली – Deepika Padukone अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगी? इस मामले में आलिया भट्ट-अनुष्का शर्मा को करेंगी फॉलो – #iNA @INA
Deepika Padukone और Ranveer Singh ने 8 सितंबर को नन्ही परी का स्वागत किया. दोनों ने एक नए फेज में कदम रख दिया है. मम्मी दीपिका और पापा रणवीर सिंह अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कपल और बेबी गर्ल को फिल्मी सितारों के अलावा फैन्स की भी भर-भरकर दुआएं मिल रही हैं. हर किसी को नन्ही परी की पहली झलक का इंतजार है, लेकिन इसमें अभी लंबा वक्त लग सकता है. जबसे कपल के घर नन्हे कदम पड़े हैं, तभी से फैन्स सोशल मीडिया पर कपल को टैग कर बच्ची का नाम पूछ रहे हैं, तो कुछ लोगों ने प्यारे और अनोखे नाम सुझाए हैं. बॉलीवुड कपल पिछले लंबे वक्त से एक ट्रेंड को काफी फॉलो कर रहे हैं, जहां माता-पिता के नाम के अक्षरों को जोड़कर बच्चे का नाम रखा जाता है. ऐसा ही कुछ अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने भी किया था.
जबकि, कुछ सेलेब्स भगवान के नाम पर ही बच्चे का नाम रख देते हैं. जबकि कुछ इतना यूनिक नाम चुनते हैं, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा पर इसका काफी बड़ा मतलब होता है. आलिया भट्ट की बेटी राहा के नाम का मतलब डिवाइन पाथ है. क्या दीपिका पादुकोण भी इस मामले में अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट को फॉलो करने वाली हैं?
View this post on Instagram
अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगी दीपिका पादुकोण?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक है. दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दूसरे कपल्स की तरह ही फैन्स इन्हें Deepveer कहकर बुलाते हैं. यह हैशटैग दोनों के नाम को जोड़कर बना है. दीपिका का ‘दीप’ और रणवीर का ‘वीर’. हालांकि, अब फैन्स चाहते हैं कि यह हैशटैग वाला ट्रेंड कपल बच्चे का नाम रखने में फॉलो न करे, पर कई पॉपुलर कपल्स ऐसा कर चुके हैं. शुरुआत अनुष्का शर्मा से कर लेते हैं. दोनों की बेटी का नाम वामिका है, जो विराट का ‘वा’ और अनुष्का के ‘का’ से जोड़कर बना है. इस नाम का मतलब देवी दुर्गा भी होता है. हालांकि, कपल ने अपने बेटे का नाम काफी यूनिक रखा था. ‘अकाय’ के कई मतलब होते हैं. इसमें से एक है ताकतवर. वहीं भगवान शिव से प्रेरित होकर यह नाम रखा गया था.
हालांकि, एक शो के दौरान रणवीर सिंह कंटेस्टेंट से बात करते हुए दिख रहे थे. इस दौरान वो उससे कहते हैं कि अगर आपको बुरा न लगे तो उससे यह नाम ले सकते हैं. शौर्यवीर सिंह? पर कपल की बेटी हुई है, तो वो इस नाम का यूज नहीं कर सकते, पर इससे मिलता जुलता कोई नाम रख सकते हैं. फैन्स ने भी दोनों को कई नाम सुझाए हैं.
बिपाशा बसु ने भगवान के नाम पर रखा बेटी का नाम
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर 12 जनवरी को बेटी का जन्म हुआ था. अपनी बेटी को वॉरियर प्रिंसेस बताते हुए उन्होंने बेटी का नाम देवी रखा था. मां दुर्गा के नाम पर उन्होंने भी अपनी बेटी का नाम रखा था. ऐसे में दीपिका पादुकोण ऐसा ही कोई ट्रेंड फॉलो करती हैं या फिर एक नया ट्रेंड शुरू करेंगी. यह जानने का फैन्स को काफी इंतजार है.
Raha का नाम का मतलब क्या है?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी Raha भी काफी लाइमलाइट में रहती हैं. उनका नाम काफी यूनिक है. पर यह माता पिता का नाम जोड़कर नहीं बना है. लेकिन एक बात, जो काफी हैरान करने वाली है कि इसमें रणबीर कपूर का ‘र’ शामिल है. हालांकि, आलिया ने बेटी का नाम नहीं रखा था. दादी नीतू कपूर को यह जिम्मेदारी मिली थी. Raha का मतलब डिवाइन पाथ होता है. एक्ट्रेस ने बेटी का अलग-अलग भाषाओं में भी नाम का मतलब बताया था. संस्कृत में जो वंश बढ़ाने वाली हो, अरेबिक में शांति, बंगाली में कंफर्ट और रेस्ट.
Source link