खबर फिली – Raid 2: तो इस वजह बदली गई अजय देगवन की ‘रेड 2’ की रिलीज डेट! अब इस दिन आएगी फिल्म – #iNA @INA

Ajay Devgn के पास फिलहाल एक के बाद एक फिल्मों की लाइन लगी हुई है. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘सिंघम अगेन’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘रेड 2’ जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं. लेकिन इन फिल्मों को लेकर जो अजय देवगन के साथ एक बड़ी चुनौती है, वो है इनकी रिलीज डेट को मैनेज करना. यानी हर फिल्म को इस तरह से रिलीज करना ताकि अगले 15-20 दिनों तक उसकी कमाई पर किसी दूसरी फिल्म की रिलीज का असर न पड़े. ‘रेड 2’ जहां पहले 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, वहीं अब मेकर्स ने अपने इस फैसले को बदल दिया है. उन्होंने ‘रेड 2’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है.

‘रेड 2’ में अजय देवगन भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले एक ईमानदार IRS ऑफिसर के रूप में नजर आने वाले हैं. अजय के अलावा इस पिक्चर में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम किरदार में होंगे. फिल्म शूटिंग के लिए फ्लोर पर उतर चुकी है. मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ इस बात का ऐलान किया था कि ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में आने वाली है. लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. अब ‘रेड 2’ 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉलीवुड हंगामा को फिल्म के मेकर्स ने ये बात कुछ दिनों पहले ही कंफर्म की थी कि ‘रेड 2’ की रिलीज को आगे बढ़ा दिया जाएगा.

‘रेड 2’ की रिलीज डेट बदलने के पीछे की वजह

राजकुमार गुप्ता ने ये कन्फर्म किया कि ‘रेड 2’ अगले साल की शुरुआत में आ रही है. इस फैसले के पीछे की वजह अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को भी माने जा रहा है. दरअसल रोहित शेट्टी अपनी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज करने वाले हैं. यानी 1 नवंबर के आसपास. वहीं मेकर्स ने पहले ‘रेड 2’ की रिलीज डेट 15 नवंबर रखी थी. ऐसे में ‘सिंघम अगेन’ पर इसका असर पड़ सकता था. माना जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज को थिएटर पर पूरा वक्त देने के लिए ‘रेड 2’ की रिलीज डेट बदली गई है.

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ का महाक्लैश

हालांकि ‘सिंघम अगेन’ का सीधा मुकाबला कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होने वाला है. कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का एक साथ रिलीज होना दोनों फिल्मों की कमाई पर गहरा असर डाल सकता है. दोनों ही फिल्मों से 500-500 करोड़ की उम्मीद की जा रही है. दोनों फिल्मों के मेकर्स दोनों फिल्मों के क्लैश को आपस में बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन रोहित शेट्टी का साफ कहना है कि वो अपनी सिंघम अगेन को इसी दिवाली पर ही थिएटर में रिलीज करेंगे. ‘सिंघम अगेन’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी मानी जा रही है, इस पिक्चर में अजय देवगन के अलावा, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.


Source link

Back to top button