खबर फिली – शाहरुख से गले मिले, IIFA में विकास दिव्यकीर्ति बोले- आप बस किरदार हैं, अपनी हदें पहचानिए… – #iNA @INA

हर साल की तरह इस साल भी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (IIFA) के मंच पर सितारों की धूम देखने को मिली. बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस समेत अलग-अलग केटेगरी में लोगों को सम्मानित किया गया. दृष्टि IAS वाले विकास दिव्यकीर्ति भी आईफा के मंच पर नजर आए. उन्हें भी अवॉर्ड से नवाजा गया है. अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने स्पीच भी दी और शाहरुख खान से मुलाकात करते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है.

विकास दिव्यकीर्ति अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ’12th फेल’ में नजर आए थे, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने इस फिल्म में टीचर का ही रोल प्ले किया था. साथ ही फिल्म की राइटिंग में भी उन्होंने अपना योगदान दिया था, जिसके लिए उन्हें आईफा के मंच पर सम्मानित किया गया. उन्हें बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेशन) के लिए ये अवॉर्ड मिला है. उनके साथ-साथ विधु विनोद चोपड़ा, आयुष सक्सेना और जस्कुन्वर कोहली को भी अवॉर्ड मिला.

अवॉर्ड मिलने के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने क्या कहा?

अवॉर्ड मिलने के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, “फिल्म बनी. विधु सर ने उस फिल्म को तराशा. और इस प्रोसेस में जो मैंने एक बात सिखी कि एक कहानी को कहने में हजारों जिंदगी खर्च होती हैं. मनोज की जिंदगी थी, हजारों लोग थे, उन सबको ऑब्जर्व करके हमने फिल्म लिखी. दो-ढाई सौ लोगों ने शूट किया, एडिट किया, म्यूजिक दिया, तब जाकर एक अच्छी कहानी बनी.”

विकास दिव्यकीर्ति ने आगे कहा, “तो हम सब एक बात को हमेशा फॉलो करते हैं कि फिल्म बनाते हुए, काम करते हुए एक लाइन हमेशा याद रखनी है कि ‘आप बस किरदार हैं अपनी हदें पहचानिए, वरना फिर एक दिन कहानी से निकाले जाएंगे’. वसीम बरेलवी साहब की ये लाइन हम सब की फिलॉसफी है.” आगे वो कहते हैं, “शुक्रिया IIFA,शुक्रिया शाहरुख.” उसके बाद आगे वो शाहरुख खान से गले मिलते हैं. शाहरुख ने उन्हें अवॉर्ड मिलने के लिए मुबारक भी दी.

12th फेल ने कितनी कमाई की थी?

बहरहाल, IPS मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बेस्ड 12th फेल में विक्रांत मैसी, मेधा शंकर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 70 करोड़ की कमाई की.


Source link

Back to top button