खबर फिली – 3 साल से नहीं मिल रहा कोई ऑफर…काम न मिलने पर अहाना कुमरा ने बयां किया दर्द – #iNA @INA
फिल्म हो या फिर टीवी इंडस्ट्री, लगभग हर कलाकार को अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. किसी को एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स मिलते हैं, तो कोई एक शो के लिए भी तरस जाता है. टीवी और ओटीटी पर स्ट्रगल करने के बाद अहाना कुमरा बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में देखा गया था. अहाना कुमरा काफी समस से बड़े पर्दे से दूर हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि उन्हें पिछले तीन सालों से कोई रोल ऑफर नहीं हो रहा है.
एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने बताया कि उन्हें 3 साल से काम नहीं मिला है. पिछले कई सालों से वो अच्छे किरदार की तलाश में हैं. लेकिन अभी तक उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला है. इसी के चलते अब अहाना कुमरा ने कोई और ऑप्शन तलाशना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर भी कई खुलासे किए हैं.
तीन साल से नहीं मिल रहा कोई काम
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अहाना ने बताया, “मुझे अब कोई शो या फिल्म के ऑफर नहीं दिए जा रहे हैं. तीन साल से ज्यादा समय से कोई ऑफर नहीं मिला है. कोई भी मुझे काम देने के लिए तैयार नहीं है. मैंने ओटीटी पर खूब काम किया है, लेकिन काफी समय से मेरे पास करने के लिए कोई काम नहीं है और न मुझे इससे कोई परेशानी है.”
मुझे अपना घर चलाना है- अहाना कुमरा
इसी इंटरव्यू में अहाना कुमरा ने अपने जैसे कलाकारों को लेकर ऑफर की कमी पर कन्सर्न जताया और कहा, “बॉलीवुड में सिर्फ ए ग्रेड एक्टर्स के पास ही अच्छा काम आता है क्योंकि ज्यादातर मेकर्स उन्हें ही अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं. वो किसी ऐसे स्टार को लेना चाहते हैं जो कम फीस लेता हो. इसलिए अब मैं सिनेमा के दूसरे फॉर्म्स की तलाश कर रही हूं क्योंकि मुझे अपना घर चलाना है. मैं एक्टिंग के अलावा कुछ और ऑप्शन सोच रही हूं.”
अच्छे एक्टर का टैग लेकर कुछ नहीं करना
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं, तो मैंने लंबे समय से एक ‘गुड एक्टर’ होने का लेबल रखा, लेकिन इस लेबल ने भी मेरे करियर को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. लेकिन अब मैं थक चुकी हूं. अगर आप एक अच्छे एक्टर भी हैं, तो कोई भी आपको काम नहीं देता है और ये गुड एक्टर का टैग लेकर मुझे कुछ करना नहीं है अगर काम ही नहीं मिलता है. मुझे अपने बिल चुकाने हैं.”
मछली बाजार की तरह हो गई फिल्म इंडस्ट्री
अहाना कुमरा ने आगे बताया कि कैसे इंडस्ट्री में एक्टर्स को रिप्लेस किया जा सकता है. इस फील्ड में कॉम्पिटीशन भरा हुआ है. आजकल हर कोई इतनी आसानी से बदला जा सकता है. ये एक मछली बाजार की तरह हो गया है, जहां सस्ता मिलेगा वहां से लेंगे.”
अहाना ने खोला प्रोडक्शन हाउस!
इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है. अहाना ने कहा, “जैसे ही मेरे पास कुछ होगा, मुझे अनाउंस करने में खुशी होगी. मैंने कुछ दिन पहले प्रोडक्शन हाउस के लिए पूजा की थी. मैं ओटीटी और थिएटर दोनों प्रोजेक्ट्स की मेकिंग करूंगी मेरा सारा ध्यान वहीं है, मैं सुबह से शाम तक यही कर रही हूं.”
Source link