खबर फिली – 7 साल पहले चोरी हुई पेंटिंग, Hania Aamir के शो में दिखी तो भड़क गए आर्टिस्ट, कहा- मुझसे झूठ बोला गया – #iNA @INA
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हर वक्त चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त वो अपने नए ड्रामा ‘कभी मैं कभी तुम’ को लेकर हर जगह छाई हुई हैं. इस ड्रामा में उनके साथ लीड एक्टर के तौर पर फहाद मुस्तफा हैं. दोनों की जोड़ी और इस ड्रामा को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में ‘कभी मैं कभी तुम’ के एक सीन में बड़ा खुलासा हुआ है. इसके एक सीन को एक आर्ट गैलरी में शूट किया गया है, जिसमें कई सारी पेंटिंग्स लगी हुई हैं. पाकिस्तानी आर्टिस्ट सेफी सूमरो ने दावा किया है कि सीन में जिस पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है, वो पेंटिंग उनकी है, जो 7 साल पहले खो गई थी.
दरअसल, ‘कभी मैं कभी तुम’ में एक सीन में दिखाई गई पेंटिंग के बारे में बात करते हुए आर्टिस्ट ने बताया कि उन्होंने साल 2017 में कराची के फ्रेरे हॉल में हो रहे एक एक्जीबिशन के दौरान अपनी कुछ पेंटिंग्स दी थी, जिनमें से एक पेंटिंग उन्हें वापस नहीं मिली. सेफी ने बताया कि उन्हें ये कहा गया था कि वो पेंटिंग उनसे खो गई है. इस तरह से अपनी पेंटिंग को देखते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. ये पेंटिंग उनकी सिंध यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट से जुड़ा हुआ काम था.
आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, “अस्सलामु अलैकुम… मैं सेफी सूमरो घोटकी जिले का रहने वाला हूं, मैं एक आर्टिस्ट हूं. साल 2017 में मैंने अपनी पेंटिंग्स फ्रेरे हॉल के एक एग्जीबिशन के लिए दी थी और एग्जिबिशन खत्म होने के बाद, मैंने उन्हें वापस मांगा. हालांकि, मुझे बताया गया कि मेरी पेंटिंग खो गई है. मैंने काफी कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने यह सोचकर हार मान ली कि शायद वो सच में खो गई हैं. आखिरकार, हम सभी इंसान हैं.”
लेकिन बाद में उन्होंने ‘कभी मैं कभी तुम’ के 17वें एपिसोड में अपनी पेंटिंग की एक झलक देखी. जिस पर उन्होंने कहा, “मुझसे झूठ बोला गया. केवल उसे बेचने या दोबारा इस्तेमाल करने के लिए मुझसे कहा गया कि मेरी पेंटिंग खो गई है. इस पेंटिंग के लिए अभी तक मुझे क्रेडिट भी नहीं दिया गया है. ये मेरी पेंटिंग है और इस बात का सबूत मेरे पास है.”
प्रोडक्शन कंपनी ने कर लिया किनारा
यह सीन तब फिल्माया जाता है, जब एम्माद इरफानी और आरीज चौधरी एक आर्ट गैलरी में साथ में पेंटिंग के बारे में बात कर रहे होते हैं. आर्टिस्ट के इस पोस्ट के बाद से ‘कभी मैं कभी तुम’ की प्रोडक्शन कंपनी बिग बैंग एंटरटेनमेंट एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस मामले से अपना किनारा कर लिया है. प्रोडक्शन कंपनी ने कहा “जिस जगह पर सीन शूट किया गया है वो और उसमें इस्तेमाल की गई पेंटिंग को किराए पर लिया गया था.
View this post on Instagram
आर्टिस्ट की पोस्ट के बाद से हमें पता चला कि हमारे ड्रामा में इस्तेमाल की गई पेंटिंग का इस्तेमाल उसके आर्टिस्ट की परमिशन के बिना किया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस मामले में हमारी कोई भी इंवॉल्वमेंट नहीं है.” इस मामले के सामने आने के बाद से लोगों के बीच गुस्सा है, जिसको देखते हुए सिंध के कल्चरल मिनिस्टर सैयद जुल्फिकार अली शाह ने इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
Source link