खबर फिली – अपना लहजा ठीक करो…स्कर्ट पहनने पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता को दी थी नसीहत – #iNA @INA
गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं. गोविंदा और सुनीता ने एक चैट शो के दौरान अपने सांस्कृतिक मतभेदों के बारे में खुलकर बात की. चैट शो में सुनीता ने कहा कि वे मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में पली-बढ़ी हैं. वहीं गोविंदा विरार में पले-बढ़े हैं. इस वजह से सुनीता उन्हें नीची नजर से देखती थीं.
सुनीता ने चैट शो में बताया कि उनकी शादी अरेंज-लव मैरिज थी और कैसे उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन को भी संभालने की कोशिश की. शो में गोविंदा ने ये भी बताया कि उन्हें सुनीता का स्कर्ट पहनना पसंद नहीं था.
“अपनी जिंदगी ठीक करो”
टाइम आउट विद अंकित यूट्यूब चैनल पर गोविंदा ने कहा कि उन्होंने सुनीता को स्कर्ट पहनने के लिए नसीहत भी दे दी थी क्यों कि उस वक्त वो पारंपरिक विचार के थे. गोविंदा ने कहा, “मुझे सुनीता का स्कर्ट पहनना नहीं पसंद था इस वजह से उन्होंने उनसे कहा था कि लहजा ठीक करो और थोड़ी जिंदगी भी ठीक करो अपनी”. चैट शो में सुनीता ने कहा, “हम दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे.” उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि वो गोविंदा से शादी करेंगी. हालांकि ऐसा हुआ. सुनीता ने कहा कि शादी के बाद उन्होंने ‘मिनी स्कर्ट पहनना छोड़ दिया और साड़ी पहनना शुरू कर दिया.
गोविंदा को सुनीता लगती थीं तेज
सुनीता ने बताया कि उनकी बड़ी बहन गोविंदा के चाचा की पत्नी हैं. इस वजह से वह अक्सर उनके घर आती-जाती रहती थीं. वहीं गोविंदा उस वक्त एक एक्टर के तौर पर स्ट्रगल कर रहे थे. इस वजह से वो वहां डेरा डाले हुए रहते थे. इस पर गोविंदा ने कहा कि सुनीता उन्हें बहुत तेज लगती थीं.
गोविंदा ने कहा, “ये बड़ी तेज लगती थी मुझे, हाथ में कुत्ता, स्कर्ट पहनना, च्युइंग गम खाकर बात करती थी. सीधी बात नहीं करती थी. बड़े स्टाइल में मुझे ‘ची ची’ बुलाती थी.” गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की, लेकिन उन्होंने पहले साल तक अपनी शादी को गुप्त रखा, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा. उनके दो बच्चे हैं, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन.
Source link