खबर फिली – तनुश्री दत्ता ने 6 साल बाद की ‘मी टू’ मूवमेंट पर बात, कहा- आवाज उठाने की कीमत चुकानी पड़ती है – #iNA @INA

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उस वक्त पूरे इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी, जब उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान उनका यौन शोषण किया गया था. ये केस एक बार फिर चर्चा में तब आया जब मलयालम सिनेमा में एक्ट्रेसेस के ऐसे ही कई मामले सामने आने लगे. इसके बाद हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी की गई. मलयालम इंडस्ट्री में भी ‘वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव’ की मेंबर पार्वती थिरुवोथु और रीमा कलिंगल ने जब से आवाज उठाई है, उन्हें कम फिल्में मिल रही हैं.

अभी की स्थिति को देखते हुए तनुश्री दत्ता ने कुछ वक्त पहले चल रहे ‘मी टू’ मूवमेंट के बारे में हाल ही में बात की. उन्होंने 6 साल के बाद इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में ‘मी टू’ मूवमेंट के दौरान आवाज उठाने की कीमत चुकानी पड़ती हैं. आवाज उठाने की वजह से उनको काम मिलना कम हो गया था. न्यूज 18 के साथ बातचीत में तनुश्री ने ये भी बताया कि उन्होंने कई ऐसी फिल्में भी रिजेक्ट की हैं, जिसके डायरेक्टर या मेकर पर ‘मी टू’ का आरोप लगाया गया था.

बंगाली फिल्म के लिए कर दिया मना

तनुश्री काफी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो एक वक्त पर अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रही थीं. हालांकि, उन्हें बंगाली फिल्म की एक स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी, लेकिन बाद में उन्होंने उस फिल्म के लिए मना कर दिया. वजह बताते हुए तनुश्री ने कहा, “मुझे फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी और उसका रोल भी काफी जबरदस्त था. फिल्मों में अपनी वापसी के लिए मैं ऐसी ही किसी कहानी की तलाश कर रही थी, लेकिन एक हफ्ते बाद मुझे पता चला कि फिल्म के डायरेक्टर पर ‘मी टू’ का आरोप लगा हुआ है और वो अपनी इमेज लोगों के सामने ठीक करने के लिए मुझे कास्ट करना चाहता है.”

इम्प्रेशन अच्छा करने के लिए किया था कास्ट

तनुश्री की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर का सोचना था कि ‘मी टू’ को काफी ज्यादा वक्त हो चुका है और अगर वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ फिल्म करेगा तो उसका इम्प्रेशन अच्छा बनेगा, क्योंकि उस वक्त उसके साथ बंगाली इंडस्ट्री का कोई भी स्टार काम नहीं कर रहा था. तनुश्री ने साल 2018 में भी ऐसे ही एक फिल्म के लिए मना कर दिया था, जिसे ‘मी टू’ के आरोपी डायरेक्ट कर रहा था. जबकि, उस फिल्म के लिए तनुश्री को बहुत बड़ी प्रोड्यूसर से ऑफर मिला था.


Source link

Back to top button