खबर फिली – बिना सहारे के खुद से कब तक चल पाएंगे गोविंदा? करने होंगे अब ये काम – #iNA @INA

Govinda Firing Incident: हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर गोविंदा (Govinda) के साथ बीते दिन जो घटना घटी उसने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है. गोविंदा को उनकी ही रिवॉल्वर से गोली लग गई. 1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे. 20 साल पुरानी उनकी रिवॉल्वर से गोली निकलर सीधा एक्टर के पैर के अंगूठे में जा ली. गोविंदा पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और उनके जल्द डिस्टार्ज होने की भी खबर सामने आ रही है. लेकिन इसी बीच गोविंदा के फैन्स के जहन में कई सवाल हैं.

परिवार से लेकर फैन्स तक हर कोई ये जानना चाहता है कि गोविंदा को ठीक होने में कितना वक्त लगेगा? उन्हें बिना सहारे के चलने के लिए कब कहा जाएगा? या डॉक्टर ने गोविंदा को कितने वक्त का बेड रेस्ट बोला है? इन सभी सवालों के जवाब गोविंदा का इलाज कर रहे डॉक्टर ने टीवी9 को दिए. डॉक्टर ने बताया कि जब गोविंदा अस्पताल पहुंचे तो उन्हें लेफ्ट लेग के अंगूठे में गोली लगी थी.

3 से 4 हफ्तों का मिला बेड रेस्ट

डॉक्टर ने टीवी9 को बताया कि गोविंदा के लेफ्ट साइड की हड्डी में इंजरी आई है और उन्हें ठीक होने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगेगा. हड्डी से बुलेट निकाल दी गई है और बाकि फिलहाल कोई और परेशानी डॉक्टर को नजर नहीं आ रही है. गोविंदा की रेगुलर जांच की जाएगी. डॉक्टर की माने तो गोविंदा को अभी तो पूरी तरह से रेस्ट लेना पड़ेगा, 3 से 4 हफ्ते तक उन्हें रेस्ट की जरूरत है. रेस्ट के बाद अगर गोविंदा वॉक भी करेंगे तो उन्हें वॉकर का सहारा लेना होगा. अभी गोविंदा अपने पैर पर वजन नहीं डाल सकते हैं.

गोविंदा की हेल्थ अपडेट

डॉक्टर ने गोविंदा की हेल्थ अपडेट देते हुए ये भी बताया कि वो पूरी तरह ठीक हैं और खाना भी खा रहे हैं. खतरे की कोई बात नहीं है, बस पैर को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. बीते दिन जब गोविंदा से जुड़ी ये खबर सामने आई, तो इंडस्ट्री में हलचल मच गई. करीबी और बड़ी-बड़ी हस्तियां एक्टर से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची. इतना ही नहीं गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह को भी अस्पताल में देखा गया. मामा गोविंदा का हालचाल लेने के लिए कश्मीरा परिवार के मनमुटाव को भुलाकर सीधा अस्पताल पहुंची.


Source link

Back to top button