खबर फिली – कैसी है रजनीकांत की तबीयत? पीएम मोदी ने फोन पर जाना सुपरस्टार का हाल – #iNA @INA

सुपरस्टार रजनीकांत को 30 सितंबर की देर रात चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद से उनके फैन्स काफी चिंता में आ गए थे. हालांकि अब ये जानकारी सामने आई कि रजनीकांत एक एलेक्टिव सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. ऐसे में हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस खबर के बाद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर के रजनीकांत का हालचाल लिया है. पीएम मोदी ने एक्टर की पत्नी से उनकी तबीयत की बेहतर स्थिति के बारे में पता किया.

तमिलनाडु बीजेपी सदस्य अन्नामलाई ने इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया. अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज श्रीमती लता रजनीकांत से फोन पर बात की और हमारे सुपरस्टार रजनीकांत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. माननीय प्रधानमंत्री को सर्जरी के बाद रजनीकांत की सेहत के बारे में बताया गया और माननीय प्रधानमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.”

हार्ट से रिलेटेड ऑपरेशन रहा सफल

इस बीच मेडिकल बुलेटिन में एक्टर के स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल दिया गया. बुलेटिन में लिखा गया, हमारे सुपरस्टार का दिल उनकी आत्मा की तरह ही मजबूत है! रजनीकांत अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और जल्द ही घर आ जाएंगे! इसके अलावा बताया गया कि मेगास्टार का हार्ट से रिलेटेड ऑपरेशन सफल रहा.

कब किया गया था भर्ती?

हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि रजनीकांत को 30 सितंबर 2024 को ग्रीम्स रोड के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके दिल की मेन ब्लड वैसल्स (एओर्टा) में सूजन थी. इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश ने एओर्टा में स्टेंट लगाकर सूजन को पूरी तरह से कम कर दिया. उनका इलाज सफल रहा. रजनीकांत अब स्वस्थ हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें दो दिन में घर जाने की अनुमति दे दी जाएगी.


Source link

Back to top button