खबर फिली – 100 करोड़ बजट, सोने-चांदी से जड़े कपड़े और 12 हजार फैन्स… इस साउथ सुपरस्टार की शादी के आगे फेल हैं बॉलीवुड स्टार्स की शादियां! – #iNA @INA

बॉलीवुड सितारे अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर काफी लाइमलाइट में रहे हैं. नवंबर-दिसंबर के महीने में कई टॉप जोड़ियां शादी के बंधन में बधी हैं. इनमें अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, कटरीना कैफ-विकी कौशल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. अपनी शादियों पर यह कपल करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा चुके हैं. बॉलीवुड की सबसे महंगी शादी में टॉप पर अनुष्का-विराट कोहली का नाम सामने आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी वेडिंग में 100 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इटली के एक आइलैंड में दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामा था. अगर आपको भी अबतक अनुष्का-विराट की शादी सबसे महंगी लग रही थी, तो आपको साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR की वेडिंग के बारे में जरूर जानना चाहिए.

5 मई, साल 2011 में जूनियर एनटीआर शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी लक्ष्मी प्रणति के साथ काफी ग्रैंड शादी हुई थी. इसे तेलुगु हिंदू रीति रिवाज से संपन्न किया गया था. इस शादी की जब तस्वीरें बाहर आई, तो लैविश शादी को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. हर कोई जानना चाहता था कि इसमें कितना खर्च आया है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति की शादी में 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जो अबतक की महंगी शादियों में गिनी जाती हैं. यानी अनुष्का-विराट से पहले इस कपल से 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.

जूनियर NTR की महंगी शादी के आगे फेल बॉलीवुड वेडिंग!

जूनियर एनटीआर की शादी कई वजहों के चलते चर्चा में रही थी. शादी के 100 करोड़ बजट के अलावा सोने-चांदी से जड़े हुए कपड़े शामिल हैं. ऐसा बताया जाता है कि जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी ने शादी में सबसे महंगी कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये थी. इसे उन्होंने डायमंड नेकलेस के साथ पेयरअप किया था. वहीं बात जूनियर एनटीआर की करे तो वो गोल्ड बॉर्डर वाले ट्रेडिशनल कुर्ते में दिखाई दिए थे. सबसे हैरानी की बात यह है कि शादी के मंडप पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे तैयार करने में 18 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

Junior Ntr Wife Wedding Photos

जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी

जूनियर एनटीआर की शादी में करीब 3000 मेहमान शामिल हुए थे. वहीं 12 हजार फैन्स ने पहुंचकर साउथ सुपरस्टार को आशीर्वाद दिया था. दरअसल जूनियर एनटीआर ने अरेंज मैरिज की थी. उनकी पत्नी मशहूर बिजनेसमैन नरने श्रीनिवास राव की बेटी हैं. वहीं शादी के बाद भव्य रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया था. इस शादी में देशभर के उद्योगपति और कई राजनेता पहुंचे हुए थे. हालांकि, अब दोनों के दो बेटे हैं- अभय राम और भार्गव राम. वहीं बात दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के बजट की करे तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी में 95 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.


Source link

Back to top button