खबर फिली – समांथा-रश्मिका के बहुत पहले साउथ इंडस्ट्री का सबसे बड़ा चेहरा थी ये एक्ट्रेस, Prabhas संग भी जुड़ा नाम – #iNA @INA
South Actress Anushka Shetty 43rd Birthday: अनुष्का शेट्टी अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. काफी समय तक वे साउथ इंडस्ट्री का प्रॉमिनेंट चेहरा रहीं. यहां तक कि साउथ इंडस्ट्री का उद्धार करने वाली फिल्म बाहुबली में भी अनुष्का शेट्टी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुना गया. आज भले ही रश्मिका, समांथा जैसी एक्ट्रेस मशहूर हैं लेकिन एक समय साउथ इंडस्ट्री में अभिनेत्री का एकमात्र चेहरा हुआ करती थीं अनुष्का शेट्टी. और अभी तो इस बात को बहुत ज्यादा लंबा दौर नहीं बीता है. पहले के समय में कुछ स्टार्स को छोड़ दिया जाए तो साउथ के कलाकारों का नाम हिंदी ऑडियंस के बीच इतना पॉपुलर नहीं था. लेकिन पिछले कुछ समय से साउथ और बॉलीवुड के बीच हुए सदी के सबसे तगड़े याराने ने सारा समीकरण बदल दिया है. अब साउथ के कलाकारों के बारे में बच्चा-बच्चा जानता है. उनकी फिल्मों का इंतजार करता है.
पहले साउथ के कलाकारों की ऑडियंस साउथ में ही थी. पैन इंडिया फिल्मों जैसा कुछ नहीं था. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का अस्तित्व ही नहीं था. रजनीकांत, कमल हासन, मोहनलाल, येसुदास और बालासुब्रमणियम के अलावा कोई भी नाम उतना प्रचलित नहीं था. श्रीदेवी, जया प्रदा, हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेस साउथ से थीं लेकिन उन्हें भी हिंदी ऑडियंस सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों की वजह से ही जानती थी. साउथ की एक्ट्रेस के बारे में ना लोगों को जानकारी थी ना तो खास रुचि. लेकिन 90s का दशक जाते-जाते एक चेहरा निकलकर आया. जो हिंदी ऑडियंस के दिलों में एक जादू की तरह छा गया.
टीवी पर साउथ की फिल्मों का आगमन और अनुष्का शेट्टी का उदय
पहले के समय में फिल्में देखने का माध्यम सिर्फ थिएटर था. फिर आधुनिकता ने जब पांव फैलाने शुरू किए तो प्रोजेक्टर्स आए. फिर टीवी आई. टीवी पर भी देखने के लिए हिंदी की फिल्में थीं, सुनने के लिए गानें थे और इनसे ऊबो तो फिर टीवी के सीरियल्स थे. न्यूज चैनल्स थे. मगर धीरे-धीरे टीवी पर जिन चैनल्स में फिल्में दिखाई जाती थीं उसमें कुछ परिवर्तन देखने को मिला. पहले अधिकतर फिल्में हिंदी की ही होती थीं. इसके बाद धीरे-धीरे साउथ की फिल्मों को दिखाया जाने लगा. पहली बार इतनी आसानी से हिंदी ऑडियंस के बीच साउथ की फिल्में परोसी जा रही थीं. यहीं से साउथ की फिल्मों की पहचान हर तरफ फैल गई. छवि थोड़ी अलग थी. लेकिन साउथ इंडस्ट्री पुख्ता तौर पर चर्चा में आ चुकी थी.
उस दौर में रजनीकांत, सूर्या, नागार्जुन और वैंक्टेश, रवि तेजा और पवन कल्याण जैसे एक्टर्स की फिल्में खूब चर्चा में आईं. टीवी पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला दिखा. लेकिन इन्हीं सबके बीच जो एक्ट्रेस साउथ सिनेमा की पहचान बनी वो थी अनुष्का शेट्टी. कभी कोई हिंदी फिल्म ना करने वाली अनुष्का. एक्शन कहो तो एक्शन कर ले, रोमांस कहो तो रोमांस. अलग-अलग रोल्स में अनुष्का ने कई फिल्में कीं जो जब टीवी पर आईं तो हिंदी ऑडियंस का भी खूब मनोरंजन कर गईं. इसमें महानंदी, सौर्यम, अरुंधति, लिंगा, रुद्रमादेवी और निशब्दम जैसी फिल्में शामिल हैं.
बाहुबली ने लगाई मुहर
अनुष्का ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और अवॉर्ड्स जीते. लेकिन उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई बाहुबली. इस फिल्म में वे देवसेना का रोल प्ले कर के छा गईं. प्रभास संग उनकी बॉन्डिंग को पसंद किया गया. हालांकि ये केमिस्ट्री साउथ में हमेशा से हिट रही. यहां तक कि पर्सनल लाइफ में भी दोनों के करीब आने के चर्चे थे लेकिन ऐसा कुछ था नहीं. अलग-अलग मौकों पर दोनों ने अफेयर की अफवाहों पर विराम लगा दिया था. कभी साथ में कई फिल्में करने वाले प्रभास और अनुष्का के रास्ते अब अलग-अलग हैं. प्रभास अब इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. हिंदी ऑडियंस उनकी दीवानी है. उनकी कोई भी फिल्म आती है वो 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस करती है.
वहीं अनुष्का शर्मा ने अपनी लिमिटेशन्स को बरकरार रखा. वे अपने रीजन की फिल्मों में ही सक्रिय रहीं और आज भी फिल्में कर रही हैं. और सबसे बड़ी बात कि इतने टफ कॉम्पिटिशन के बीच भी आज वे साउथ इंडस्ट्री के प्रतिनिधित्व के तौर पर पहचानी जाती हैं और हिंदी ऑडियंस के जेहन में विराजमान हैं. वो भी बिना हिंदी की एक भी फिल्म किए. बिना खुद को प्रमोट किए हुए. एकदम सादगी से. निस्वार्थ भाव से. पूरी संपूर्णता से. अब इससे बड़ी बात किसी एक्ट्रेस के बारे में और क्या होगी.
Source link