खबर फिली – रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी समेत 7 लोगों पर FIR, 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला – #iNA @INA

रेमो डिसूजा समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. वो एक फेमस कोरियोग्राफर हैं और कई डांस रिएलिटी शो को जज करते हैं. अब उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाने में 16 अक्टूबर को रेमो, उनकी पत्नी लिजेल और पांच दूसरों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने 19 अक्टूबर को इस बारे में जानकारी दी है. 26 साल के एक डांसर ने उनके खिलाफ ये मामला मीरा रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है.

इन पांच लोगों पर भी शिकायत

रेमो और उनकी पत्नी के अलावा जिन दूसरे पांच लोगों पर आरोप लगा है कि उनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. वहीं बाकी चार लोगों के नाम ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, विनोद राउत और रमेशा गुप्ता है.

प्राइज मनी हड़पने का आरोप

प्राथमिकी के मुताबिक रेमो के खिलाफ जिसने शिकायत दर्ज करवाई है, उसके और उसके साथियों के साथ कथित तौर पर 2018 से 2024 तक धोखाधड़ी हुई. ये भी बताया गया कि ग्रुप ने एक टीवी डांस शो में परफॉर्म किया था और जीत भी दर्ज की थी. हालांकि, ये आरोप है कि रेमो समेत इन लोगों ने उस ग्रुप को अपना बताकर पेश किया था, लेकिन जब उस ग्रुप को जीत मिली और उन्हें कैश प्राइज मिला तो उनसे 11.96 करोड़ रुपये हड़प लिए गए.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ये कोई पहली बार नहीं है जब रेमो का नाम इस तरह के विवादों से जुड़ा है. लगभग 8 साल पहले भी उनके खिलाफ 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. शिकायतकर्ता ने उनपर ये आरोप लगाया था कि फिल्म बनाने के नाम पर उससे 5 करोड़ रुपये लिए गए और 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था. हालांकि, उसे पैसे वापस नहीं मिले. अगस्त 2024 में इस मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें रेमो ने उन्हें राहत देने की बाहत कही थी.


Source link

Back to top button