खबर फिली – Diwali 2024: बॉलीवुड की दिवाली पार्टीज में आखिर क्या होता है? अमिताभ बच्चन से लेकर जीतेंद्र तक, इन सेलेब्रिटीज के घर होता है खास जश्न – #iNA @INA
दिवाली के 10 दिन पहले ही बॉलीवुड ने इस त्योहार का जश्न मनाना शुरू कर दिया था. सबसे पहले मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी दिवाली पार्टी का ऐलान किया और पूरा बॉलीवुड इस खास मौके पर उनके घर पहुंचा. सिर्फ मनीष मल्होत्रा ही नहीं इन 10 दिनों में रमेश तौरानी से लेकर एकता कपूर तक कई सेलिब्रिटी और बड़े प्रोडक्शन हाउस ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया था और इन सभी पार्टी में पैपराजी के लिए एक रेड कार्पेट और बैकड्रॉप भी रखा गया था, ताकि सेलिब्रिटी यहां आए और उनके कैमरा के सामने पोज करें.
ये तामझाम देखकर लगता है कि अब ये पार्टी त्योहार और खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए नहीं, बल्कि पेज3 पर अपनी जगह बनाने के लिए या फिर शोशाबाजी के लिए होती हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब बॉलीवुड दिल से दिवाली का जश्न मनाता था, तो आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की मशहूर दिवाली पार्टीज पर और जान लेते हैं कि आखिरकार इनमें क्या होता था और क्या होता है.
राज कपूर की दिवाली पार्टी
आरके स्टूडियो राज कपूर का सपना था और इस स्टूडियो में दिवाली से लेकर होली और गणेश चतुर्थी तक हर त्योहार पूरा कपूर परिवार धूमधाम से मनाता था. आज 37 साल बाद भी लोग इस स्टूडियो में होने वाले दिवाली के ग्रैंड जश्न को याद करते हैं. इस दिवाली पार्टी में लता मंगेशकर से लेकर एक्ट्रेस नरगिस तक सिनेमा जगत से जुड़े कई सेलिब्रिटी शामिल होते थे. स्टूडियो के स्टाफ के साथ इस पार्टी में आने वाले हर मेहमान को राज कपूर की तरफ से तोहफा दिया जाता था, आरके स्टूडियो की दिवाली इसलिए खास थी, क्योंकि इस जश्न में सेलिब्रिटी के साथ-साथ स्टूडियो में काम करने वाले सभी लोग भी शामिल होते थे.
View this post on Instagram
जीतेंद्र की दिवाली पार्टी
हाल ही में एकता कपूर ने भी अपने घर पर ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज एकता की इस पार्टी में शामिल हुए. लेकिन आज भी एकता कपूर से ज्यादा जीतेंद्र की पार्टी की चर्चा होते हैं. जीतेंद्र की दिवाली पार्टी का हाईलाइट (आकर्षण) था ताश. पार्टी में शामिल होने वाले लोग खूब ताश खेलते थे. लेकिन अब एकता कपूर की पार्टी पुरानी पार्टी से थोड़ी अलग और मॉडर्न होती है.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी
अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया बच्चन और परिवार के साथ मिलकर दिवाली पार्टी की प्लानिंग करते हैं. लेकिन ये पार्टी मीडिया की नजरों से दूर रखी जाती हैं. यहां न ही रेड कार्पेट होता है, न ही पैपराजी स्पॉटिंग. अमिताभ बच्चन की पार्टी में जीतेंद्र की तरह ताश तो नहीं होता, लेकिन खाने-पीने की यहां काफी शानदार व्यवस्था की जाती है.
शाहरुख खान की दिवाली पार्टी
शाहरुख खान भी मन्नत की बंद दीवारों के पीछे कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर में ही पार्टी करना पसंद करते हैं. सिर्फ दिवाली ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की हर पार्टी इस तरह से होती है, जहां बिना इजाजत न ही सेलिब्रिटी एंट्री का सकता है, न ही मीडिया.
View this post on Instagram
इन सेलिब्रिटीज के अलावा मनीष मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और अशोक पंडित जैसे कई सेलिब्रिटी भी हर साल अपने घर में दिवाली से पहले इस त्योहार की पार्टी का आयोजन करते हैं. कुछ पार्टीज में खाने के साथ ड्रिंक्स भी सर्व होते हैं, कुछ सेलिब्रिटी की हाउस पार्टी में हौसी जैसे मजेदार गेम खेले जाते हैं. लेकिन अब वक्त बिताने की जगह ये पार्टीज अच्छे कपड़े पहनकर रेड कार्पेट पर पोज देने का प्लेटफॉर्म बन गई हैं.
Source link