खबर फिली – ‘अगर शोहरत के लिए ही मारना हो तो बॉलीवुड में किसी को भी मार देंगे…’ जब सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई ने कही थी ये बात – #iNA @INA

लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है. वो कई बार सलमान को धमकी दे चुका है. 12 अक्टूबर को सलमान खान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई और उसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली. 18 अक्टूबर को सलमान को एक बार फिर से धमकी मिली और उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. हालांकि, साबरमती जेल में बंद लॉरेंस ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ये सब पैसे के लिए नहीं कर रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी माझा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उसके मन में बचपन से ही सलमान खान के लिए गुस्सा है. लॉरेंस से पूछा गया था कि क्या कहीं वो इसलिए तो सलमान को नहीं मारना चाहता कि इससे उसका नाम बड़ा हो जाएगा. इसपर उसने कहा था, “इसके लिए तो शाहरुख खान को मार देंगे. अगर शोहरत के लिए ही मारना हो तो बॉलीवुड में लोग कम थोड़े हैं. किसी को भी मार देंगे.”

लॉरेंस बिश्ननोई ने और क्या कहा था?

लॉरेंस ने आगे कहा था, “एक मकसद है. और भगवान अहंकार तो किसी का भी नहीं छोड़ता है. अगर शोहरत या पैसे के लिए ही किसी को मारना हो तो बॉलीवुड में किसी को भी मार दें. कोई जुहू बीच पर घूम रहा होगा, वहां किसी को मार देंगे.”

उसने ये भी कहा था कि वो सलमान को तभी माफ करेगा, जब वो बिश्नोई समुदाय से माफी मांग लेंगे. लॉरेंस का कहना था कि जब सलमान पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था उस समय वो चार-पांच साल का था. उसने कहा था, “हमारे मन में बचपन से गुस्सा है कि सलमान ने हमें नीचा दिखाया.”

ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर सलमान के लिए मैसेज

बहरहाल, 18 अक्टूबर को जब सलमान को एक बार फिर से धमकी मिली तो उसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी तो मांगी ही गई, साथ ही ये भी कहा कि अगर इसे हल्के में लिया तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. सलमान के लिए धमकी भरा ये मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया था.


Source link

Back to top button